Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड सरकार ने चीन से सटी सीमा पर तीन सड़के बनाने पर लगा अड़ंगा किया दूर , वन भूमि हस्तांतरण प्रस्ताव को दी मंजूरी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड सरकार ने चीन से सटी सीमा पर तीन सड़के बनाने पर लगा अड़ंगा किया दूर , वन भूमि हस्तांतरण प्रस्ताव को दी मंजूरी

देहरादून । चीन के साथ सीमा विवाद के चलते भारतीय सुरक्षाबलों को पड़ोसी देश से लगती सीमा पर अलर्ट पर रखा गया है । हालांकि भारत सरकार इस बीच अपने बॉर्डर तक सड़क पहुंचाने के काम में भी जुटी हुई है । इसी क्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) की अध्यक्षता में स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड की बैठक हुई , जिसमें सामरिक महत्व के तीन बड़े प्रस्तावों पर मुहर लगा दी गई । इसमें सबसे अहम रहा चीन से लगी गंगोत्री नेशनल पार्क की सीमा में तीन सड़कों के निर्माण के लिए वन भूमि हस्तांतरण के प्रस्ताव को मंजूरी देना । ये तीनों सड़क गंगोत्री नेशनल पार्क की सीमा में चीन से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा को जाती हैं । इन सड़कों का निर्माण केंद्रीय लोकनिर्माण विभाग करेगा । 

विदित हो कि गंगोत्री नेशनल पार्क के भीतर चीन सीमा से लगी भारतीय सीमा में जिन तीन सड़कों के निर्माण को फॉरेस्ट लैंड ट्रांसफर को मंजूरी दी गई यह पूरा क्षेत्र हाई एल्टीट्यूड वाला है । कोल्ड डेजर्ट कहे जाने वाले इस इलाके में सड़क बनाना आसान काम नहीं है । वृक्ष विहीन इस क्षेत्र में सांस लेने में परेशानी होती है । इन क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते जहां काम करने का समय कम मिलता है वहीं यहां लोकल लेबर भी नहीं मिलती । जबकि यहां काम करने के लिए कुछ सुलझे हुए मजदूर चाहिए होते हैं। 

इस सबके बीच सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में उत्तरकाशी जिले में चीन से लगी अंतरराष्टीय सीमा के निकट सुमला से थांगला तक करीब 12 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए तीस हेक्टेयर वन भूमि हस्तांतरण को मंजूरी दे दी गई । इसी क्रम में उत्तरकाशी जिले में ही चीन से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट त्रिपाणी से रंगमंचगाड तक छह किलोमीटर लंबे मोटर मार्ग निर्माण के लिए 11 हेक्टेयर वन भूमि हस्तांतरण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई । 


इतना ही नहीं चीन से लगी सीमा को जाने के लिए मंडी से सांगचोक्ला तक 17 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण के लिए 31 हेक्टेयर वन भूमि के हस्तांतरण को मंजूरी दे दी गई है ।बैठक में जानकारी दी गई कि चीन सीमा के निकट गंगोत्री नेशनल पार्क में महर रेजीमेंट द्वारा नीलापानी और सुमला ब्लॉक में ऑपरेशनल ट्रेक के निर्माण और कारछा में हेलिपैड विस्तारीकरण को नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड द्वारा मंजूरी दे दी गई है। 

वहीं  गंगोत्री नेशनल पार्क में ऐतिहासिक गर्तांग गली के निर्माण के लिए यदि राज्य स्तर पर एजेंसी सक्षम न हो तो नेशनल लेवल पर टेंडर कॉल करने की मंजूरी दी गई । 

Todays Beets: