Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ड्यूटी से गायब रहने वाले शिक्षकों पर सरकार सख्त, अति दुर्गम में किया जाएगा तबादला

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ड्यूटी से गायब रहने वाले शिक्षकों पर सरकार सख्त, अति दुर्गम में किया जाएगा तबादला

देहरादून। उत्तराखंड में स्कूल के समय ड्यूटी से गायब रहने या कुंजी से बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों की खैर नहीं है। उनका तबादला अति दुर्गम इलाकों में किया जाएगा। सरकार प्रदेश में स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है। इसके लिए शिक्षकों पर सख्ती भी बरती जा रही है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के नेतृत्व में शिक्षा अधिकारियों ने चार जिलों के स्कूलों का मुआयना किया। इस दौरान पांच शिक्षक गैरहाजिर मिले जिनमें 4 देहरादून और एक ऊधमसिंह नगर के शिक्षक हैं। शिक्षा मंत्री ने गैरहाजिर शिक्षकों को तबादला अतिदुर्गम क्षेत्र के स्कूलों में करने के निर्देश दिए हैं। 

शिक्षकों का अति दुर्गम में तबादला 

गौरतलब है कि कि शिक्षा मंत्री शिक्षा व्यवस्था में बेहतरी लाने के लिए पूरी तरह से कमर कस चुके हैं। उन्होंने विभाग के अधिकारियों के साथ देहरादून, नैनीताल, पौड़ी और ऊधमसिंहनगर में स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने थानो जीआईसी, हाईस्कूल, शहीद नरपाल सिंह पूर्व माध्यमिक स्कूल का जायजा लिया। महानिदेशक कार्यालय के अनुसार चारों जिलों में करीब 75 स्कूलों का मुआयना किया गया। इन स्कूलों में कार्यरत 453 शिक्षक-कर्मियों में से 60 विधिवत छुट्टी पर थे और 12 विभागीय काम से छुट्टी पर थे। यहां बता दें कि इन स्कूलों में 5 शिक्षक बिना अनुमति अपनी ड्यूटी से गैरहाजिर थे। दून के बनियावाला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से बिजेंद्र सिंह रावत और कौलागढ़ प्राथमिक स्कूल से प्रतीक्षा पुंडीर, अमर सिंह, अनीता सकलानी तथा जीआईसी सितारगंज सुरेश जोशी बिना अनुमति स्कूल से गायब थे। मंत्री ने इन सभी के अति दुर्गम इलाकों में तबादला करने के निर्देश दिए हैं। 

ये भी पढ़ें -देहरादून के डेंटल कॉलेज से चल रहे किडनी रैकेट का भंडाफोड़, किडनी बेचने वाले दो लोग गिरफ्तार, ...


कुंजी से पढ़ाने वालों पर सख्ती

वहीं दूसरी तरफ मंत्री ने सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को इस बात के भी सख्त निर्देश दिए कि गाइड-कुंजी से पढ़ाई कराते हुए पकड़े गए शिक्षकों का तबादला अति दुर्गम क्षेत्र के स्कूलों में किया जाएगा। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बता दें कि देहरादून के स्कूलों के औचक निरीक्षण के दौरान एक स्कूल में कुंजी मिलने के बाद मंत्री ने यह निर्देश दिए। स्कूलों में बच्चों को किस तरह की शिक्षा दी जा रही है इसकी जांच के लिए स्कूलों में महानिदेशक से उपशिक्षा अधिकारी स्तर तक के अधिकारी भी समय-समय पर पढ़ाने जाएंगे। 

 

Todays Beets: