Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राज्य में 16 सितंबर से आयोजित होगा ‘पर्यटन पर्व’, दिखेगा संस्कृति और साहसिक पर्यटन का अनोखा संगम

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राज्य में 16 सितंबर से आयोजित होगा ‘पर्यटन पर्व’, दिखेगा संस्कृति और साहसिक पर्यटन का अनोखा संगम

पौड़ी। उत्तराखंड की सैर पर आने वालों को संस्कृति और साहसिक पर्यटन का एक साथ आनंद लेने का मौका मिलने वाला है। पर्यटन नगरी पौड़ी में 16 सितंबर को पर्यटन पर्व का आगाज होने जा रहा है। 27 सितंबर तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित होने वाले इस पर्व के तहत साहसिक खेल, योगा मेडिसन, ट्रेकिंग, स्वच्छता अभियान व निबंध प्रतियोगिता के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इन दिनों जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की पहल पर कार्यक्रम से जुड़े विभाग पर्यटन पर्व की तैयारियां में जुटे हैं। 

गौरतलब है कि केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की ओर से राज्य की संस्कृति और पर्यटन को बढ़ाव देने के लिए इस पर्व को मनाने की योजना बनाई गई है। बताया जा रहा है कि पर्यटन पर्व की शुरुआत 16 सितंबर से पौड़ी के कंडोलिया से खिसरू तक माउंटने बाइकिंग प्रतियोगिता से होगी।  17 सितंबर से ऋषिकेश के स्वर्गाश्रम क्षेत्र में योगा मेडिसन का कार्यक्रम रखा गया है। 20 सितंबर से लैंसडौन स्थित पर्यटक आवास गृह में फूड एंड क्राफ्ट फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें - गंगा संरक्षण के लिए 80 दिनों से अनशन कर रहे ‘स्वामी’ का केंद्र को चेतावनी, 10 अक्टूबर से जल क...


यहां बता दें कि 21 सितंबर से रथुवाढाब में बर्ड वाचिंग एवं कैंपिंग शुरू होगी। विशेष बात यह है कि पर्यटन पर्व की पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना, स्वच्छता अभियान को भी प्रमुखता से शामिल किया गया है। यह नीलकंठ, कोटद्वार, और ताड़केश्वर आदि क्षेत्रों में आयोजित किया जाएगा। 

इसके अलावा क्विज, निबंध, पेंटिंग प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम आयोजित होने के बाद आगामी 27 सितंबर को पौड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पर्यटन पर्व का समापन होगा। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी संबंधित विभागों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। कार्यक्रम के समापन पर संस्कृति विभाग के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। 

Todays Beets: