Saturday, May 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सरकार की आबकारी नीति पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस पर भट्ट का पलटवार, कहा-बौखला गई है विपक्ष

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सरकार की आबकारी नीति पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस पर भट्ट का पलटवार, कहा-बौखला गई है विपक्ष

देहरादून। सरकार की आबकारी नीति पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस पर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष अजय भट्ट ने जवाबी हमला किया है। भट्ट ने कहा कि विपक्ष के पास सरकार के खिलाफ बोलने के लिए कुछ नहीं है, शराब में माफिया का एकाधिकार टूटने से बौखला गई है  इस वजह से अनाप-शनाप बयान दे रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले अपने कार्यकाल में बनी आबकारी नीति देखे। कांग्रेस ने प्रदेश को शराब माफिया के हाथ में सौंप दिया था।

इंदिरा ने लगाए आरोप

गौरतलब है कि राज्य सरकार की नई आबकारी नीति पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सवाल उठाते हुए कहा था कि इससे शराब तस्करी करने वालों को बढ़ावा मिलेगा। इंदिरा हृदयेश ने इस नीति पर दोबारा विचार करने और विपक्ष को भी इसमें शामिल करने की बता कही थी। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है। भट्ट ने कहा कि कांग्रेस की आबकारी नीति के चलते बाजार में खुली प्रतिस्पर्धा के बजाय उसके चहेते काबिज थे। बाजार से अच्छे ब्रांड गायब हो गए, घटिया ब्रांडों की बिक्री जबरन कराई जा रही थी।

ये भी पढ़ें - बिजली विभाग के बड़े बकायादारों पर कसेगा शिकंजा, समिति करेगी बिलों का परीक्षण  

बेकार के आरोप


अजय भट्ट ने तो यहां तक कहा कि क्या कांग्रेस भूल गई कि उनके सीएम के सचिव का स्टिंग शराब माफिया को लाभ पहुंचाने के लिए हुआ था। उसने आबकारी विभाग के बजाय मंडी को शराब का काम सौंप दिया। कुछ खास कंपनियों की शराब बेचने को ठेकेदारों को मजबूर किया। अपनी सरकार ती नीतियों की तारीफ करते हुए अजय भट्ट ने कहा कि कांग्रेस के पास बोलने को कुछ नहीं है इसलिए गलत बयानबाजी कर रही है। भट्ट ने कहा कि जिलों में काम काज की रफ्तार पकड़ने से कांग्रेस बेचैन हो गई है।  

सस्ता राशन कांग्रेस ने ही बंद किया

वहीं राशन की दुकानों में मिलने वाले सस्ते अनाज को लेकर भी भट्ट ने कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि सस्ता राशन तो कांग्रेस सरकार खुद ही करीब छह महीने पहले बंद कर चुकी थी। 

 

Todays Beets: