Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड - ऑल वेदर रोड परियोजना नहीं हो पाएगी समय पर पूरी , करीब 5 हजार करोड़ की लागत बढ़ेगी 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड - ऑल वेदर रोड परियोजना नहीं हो पाएगी समय पर पूरी , करीब 5 हजार करोड़ की लागत बढ़ेगी 

देहरादून । केंद्र की मोदी सरकार की बहुप्रतिक्षित ऑल वेदर रोड परियोजना का काम पिछले कुछ समय से बहुत धीमी गति से चल रहा है । इस परियोजना को 2019 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था लेकिन अभी तक बहुत काम इस परियोजना का शुरू भी नहीं हुआ है । ऐसे में इस परियोजना को अंजाम तक पहुंचाने में अभी काफी समय लगेगा , जिससे इस परियोजना की लागत भी बढ़ेगी । मिली जानकारी के अनुसार , 11 हजार 700 करोड़ रुपये की इस परियोजना में अब स्थिति यह आ गई है कि समय पर परियोजना के पूरा नहीं हो पाने के चलते इस परियोजना की लागत करीब में करीब 5 हजार करोड़ रुपये का इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है । 

एक बड़े हिस्से में अभी काम शुरू नहीं

ऑल वेदर रोड परियोजना को अंजाम देने में जुटी एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार , अभी इस परियोजना के एक बड़े हिस्से में अभी काम शुरू भी नहीं हुआ है ।  करीब 900 किमी की इस परियोजना में  भागीरथी इको सेंसिटिव जोन की परिधि में काम अभी शुरू नहीं हो पाया है। वहीं अभी तक जिन इलाकों में काम शुरू हुआ है , वह पिछले कुछ समय में मौसम और तीर्थ यात्रा के सीजन के चलते काम प्रभावित रहा है । 

कई बाइपास पर विरोध अभी जारी

इस परियोजना से जुड़ी एजेंसियों से मिले इनपुट के अनुसार , इस परियोजना के तहत 12 बाइपास स्वीकृत हुए हैं , लेकिन आलम यह है कि इनमें से कई बाइपास स्थानीय लोगों के विरोध व अन्य कारणों से चलते अभी भी लटके हैं।


कई हिस्सों में काम शुरू भी नहीं हुआ

परियोजना से जुड़े अफसरों का कहना है कि करीब 900 किमी वाली इस परियोजना में से 434.39 किमी के लिए प्रदेश के लोक निर्माण विभाग को की कार्यदायी एजेंसी बनाया गया है । लोनिवि को 26 सिविल कार्य करने हैं, जिनमें से कुछ पर तो अभी काम शुरू भी नहीं हो पाया है । 

अभी लगेंगे तीन साल

परियोजना से जुड़ अफसरों का कहना है कि आने वाले समय में कोई बाधा न आई तो भी इस परियोजना के पूरे होने की समयसीमा 2022 तक तो जाएगी ही। अगर फिर से कोई बाधा आती है तो यह समयसीमा और आगे बढ़ेगी । हालांकि इस परियोजना पर सीधे पीएमओ नजर बनाए हुए है । यहां होने वाले काम को लेकर समय समय पर प्रधानमंत्री कार्यालय, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और प्रदेश सरकार के स्तर पर समीक्षा बैठकें होती रहती हैं।  

Todays Beets: