Saturday, May 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राज्य के गरीबों को अब नहीं करनी पड़ेगी स्वास्थ्य चिंता, करीब साढ़े 5 लाख लोगों को मिलेगा मुफ्त बीमा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राज्य के गरीबों को अब नहीं करनी पड़ेगी स्वास्थ्य चिंता, करीब साढ़े 5 लाख लोगों को मिलेगा मुफ्त बीमा

देहरादून। केन्द्र की योजना का सीधा लाभ राज्य के लोगों को मिलने लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना के तहत राज्य के 5 लाख 37 हजार परिवारों को 5 लाख रुपये का निःशुल्क बीमा दिया जाएगा। केंद्र सरकार ने राज्य के पात्र परिवारों का चयन कर सूची राज्य को भेज दी है। 30 अप्रैल को सभी गांवों में पात्र परिवारों का ब्योरा सार्वजनिक किया जाएगा। केंद्र द्वारा राज्य सरकार को भेजी गई सूची में बीपीएल के साथ ही एपीएल के भी कई परिवारों को शामिल किया गया है।

गौरतलब है कि केन्द्र सरकार की तरफ से देश के गरीबों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज 15 अगस्त से मिलना शुरू हो जाएगा। बता दें कि इस योजना के तहत पूरे देश के अस्पताल आएंगे और मरीज देश में कहीं भी अपना इलाज करा सकेंगे। केंद्र के साथ ही राज्य सरकार भी योजना को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है और 15 अगस्त तक ये सभी तैयारियां पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है।

ये भी पढ़ें - अपने ही विधानसभा क्षेत्र में ‘मंत्री’ की हुई बेइज्जती, ग्रामीणों ने धक्के मारकर निकाला


बता दें कि प्रदेश स्वास्थ्य सचिव के अनुसार केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र परिवारों का चयन कर सूची राज्य सरकार को भेज दी है। 30 अप्रैल तक इन परिवारों को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही बाकी के परिवारों को भी योजना का लाभ जल्द ही दिलाने के प्रयास किए जाएंगे। 

 

Todays Beets: