Sunday, May 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

 द्वारहाट के इस लाल ने प्रदेश का बढ़ाया मान, बने तटरक्षक कमांडर के ‘चीफ आॅफ स्टाफ’

अंग्वाल न्यूज डेस्क
 द्वारहाट के इस लाल ने प्रदेश का बढ़ाया मान, बने तटरक्षक कमांडर के ‘चीफ आॅफ स्टाफ’

देहरादून। उत्तराखंड के सैन्य अधिकारियों ने अपने नेतृत्व कौशल की वजह से अहम मुकाम हासिल किया है। इस कड़ी में अब नाम जुड़ गया है द्वारहाट के अनिल हर्बोला का, जिन्हें विशाखापत्तनम में पूर्वी तटरक्षक कमांडर के रूप में पदोन्नती दी गई है। अब वह विशाखापट्टनम स्थित तटरक्षक कमांडर (पूर्वी समुद्री सीमा क्षेत्र) के मुख्यालय में स्टाफ प्रमुख (चीफ ऑफ स्टाफ) का पद संभालेंगे। इस पद पर अब तक एपी बडोला तैनात थे जिनका तबादला अब उसी पद पर पश्चिमी समुद्री सीमा क्षेत्र मुंबई हो गया है।

अनिल हर्बोला ने कुमाऊं विश्वविद्यालय से द्वितीय श्रेणी में एमएससी की थी। स्व. नंदकिशोर हर्बोला और देवकी हर्बोला के छोटे बेटे अनिल सहायक सेनानायक के रूप में तटरक्षक में भर्ती हुए। उन्होंने नौसेना अकादमी गोवा में सैन्य प्रशिक्षण हासिल किया जहां उन्होंने नौसैनिक संचार में विशेषज्ञता हासिल की।

ये भी पढ़ें  - उत्तराखंड में भाजपा को मिली खुशी, थराली विधानसभा सीट पर मुन्नी देवी हुईं विजयी


गौर करने वाली बात है कि अनिल हर्बोला ने इससे पहले कई और पदों पर काम किया है। उन्होंने जापान के अपहृत जहाज के रेस्क्यू में भी अहम भूमिका निभाई थी जिसके लिए उन्हें राष्ट्रपति से वीरता का तटरक्षक पदक भी मिला है। बता दें कि अनिल हर्बोला ने होवरक्राफ्ट समेत सभी प्रकार के पोतों के संचालन का भी प्रशिक्षण लेने के साथ उनकी कमान भी संभाली है।  

Todays Beets: