Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Uttarakhand Election 2022 – गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे रूद्रप्रयाग , डोर टू डोर कैंपेन शुरू किया , वर्चुअल मीटिंग में जुड़ेंगे 5 विधानसभाओं के कार्यकर्ता

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Uttarakhand Election 2022 – गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे रूद्रप्रयाग , डोर टू डोर कैंपेन शुरू किया , वर्चुअल मीटिंग में जुड़ेंगे 5 विधानसभाओं के कार्यकर्ता

रुद्रप्रयाग । उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार सुबह रुद्रप्रयाग पहुंचे । आज वह भाजपा के लिए प्रचार अभियान समेत संगठन के कुछ और कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं । आगामी 14 तारीख को प्रदेश में होने वाले मतदान से पहले एक बार फिर अमित शाह देवभूमि में हैं । सुबह उन्होंने डोर टू डोर कैंपेन शुरू किया है । इस दौरान , वह भाजपा की केंद्र और राज्य यानी डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताएंगे । वह भाजपा प्रत्याशी भरत चौधरी के समर्थन में ‘डोर टू डोर प्रचार करने के साथ ही 5 विधानसभाओं के पार्टी कार्यकर्ताओं को वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे ।

विदित हो कि इस बार कोरोना काल के चलते चुनाव आयोग ने राज्य में सियासी रैलियों, जनसभाओं आदि पर रोक लगाई हुई है । इसी कारण भाजपा के सभी नेता चुनावी रैलियों के बजाए डोर टू  डोर कैंपेन कर रहे हैं । इसी क्रम में आज अमित शाह डोर टू डोर कैंपेन कर रहे हैं । यूं तो चुनाव आयोग ने डोर टू डोर कैंपेन के लिए सीमित  लोगों के होने की अनुमति दी है , लेकिन भाजपा के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के रूद्रप्रयाग में पहुंचने की बात कही है । अमित शाह इस दौरान लोगों को बताएंगे कि आखिर कैसे डबल इंजन की सरकार के चलते प्रदेश के लोगों के लिए कई योजनाएं बन पाईं और उनतक सुविधाएं पहुंच पाई हैं ।

कुछ ऐसा है अमित शाह से जुड़े कार्यक्रम

- सुबह 11 बजे वह रुद्रप्रयाग स्थित गुलाबराय हेलीपैड पर उतरे , जहां से वह अलकनंदा व मंदाकिनी नदियों के संगम के पास स्थित भगवान रुद्रनाथ के मंदिर में दर्शन करने पहुंचे ।


- यहां से निकलकर अमित शाह ने रुद्रप्रयाग बाज़ार में डोर टू डोर कैंपेन शुरू किया ।

- इस चुनाव प्रचार कार्यक्रम के बाद वह भाजपा जिला कार्यालय में पूर्व सैनिकों, महिला स्वयं सहायता समूहों और अनुसूचित जाति समाज के लोगों से मुलाकात और वर्चुअल संवाद भी करेंगे ।

-  इस दौरान वह  चमोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी गढ़वाल की करीब आधा दर्जन विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं को भी वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे ।

- शाम 4 बजे वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे  ।

Todays Beets: