Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को नहीं मिल रही सुविधाएं, सरकार पर लगाया उपेक्षा का आरोप

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को नहीं मिल रही सुविधाएं, सरकार पर लगाया उपेक्षा का आरोप

देहरादून। उत्तराखंड में राष्ट्रपति और शैलेश मटियानी पुरस्कारों से सम्मानित शिक्षकों ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। इन शिक्षकों का कहना है कि उत्तरप्रदेश के समय में उन्हें जो भी सुविधाएं मिल रहीं थीं वह सभी उत्तराखंड राज्य बनने के बाद मिलने बंद हो गए हैं। पुरस्कारों से सम्मानित शिक्षकों ने कई बार राज्य सरकार से इसकी शिकायत की लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद शिक्षकों ने सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जताई है। दूसरी ओर राज्यपाल पुरस्कार में चयनित देहरादून जिले के शिक्षक के नाम पर प्राथमिक शिक्षक संघ ने आपत्ति जताई है। शिक्षक संगठन ने इसे लेकर राज्यपाल को भी पत्र भेजा है, जिसमें मानकों के विपरीत चयन की शिकायत की गई है। संघ का तर्क है कि जिस शिक्षक को अवार्ड के लिए चयनित किया गया है, उन्हें मौजूदा स्कूल में सिर्फ एक ही साल हुआ है और पहले के स्कूल को कम छात्र संख्या के चलते बंद करना पड़ा था।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति और राज्य पुरस्कार से सम्मानित होने वाले शिक्षकों को राज्य में 2 साल का अतिरिक्त सेवा विस्तार मिलता है लेकिन मौजूदा सरकार में उन्हें न तो इंक्रीमेंट का फायदा मिल रहा है और न ही पेंशन प्रभावित हो रहा है। दूसरी ओर शिक्षक दिवस के मौके पर गवर्नर्स अवार्ड से सम्मानित किए जाने वाले शिक्षकों के नाम पर प्राथमिक शिक्षक संघ ने आपत्ति जताई है। शिक्षक संघ का कहना है कि शिक्षकांे  के चयन में मानकों का सही तरीके से पालन नहीं किया गया है। इसके लिए उन्होंने राज्यपाल को भी पत्र लिखकर सूचित किया है। 

ये भी पढ़ें - गिरफ्तार वामपंथी नेताओं के पास से मिला ‘प्रशांत राही’ का पत्र, उत्तराखंड पुलिस हुई सतर्क


यहां बता दें कि प्रधाचार्य प्रदीप डबराल का कहना है कि राष्ट्रपति और शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों को तत्काल एक विशेष इंक्रीमेंट मिलता है। इसके बाद सेवा विस्तार की अवधि में भी उन्हें इंक्रीमेंट और विशेष लाभ दिया जाता है। यहां तक की यूपी में रोडवेज की बस में रियायती सफर की सुविधा भी उपलब्ध भी है लेकिन राज्य में 2 साल के सेवाविस्तार का कोई फायदा नहीं मिल रहा है। 

Todays Beets: