Sunday, May 5, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बागेश्वर फूड प्वाइजनिंगः दूषित पानी और रायते के कारण हुए लोग बीमार, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बागेश्वर फूड प्वाइजनिंगः दूषित पानी और रायते के कारण हुए लोग बीमार, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

देहरादून। उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के बास्ती गांव में 29 नवंबर को एक भोज में विषाक्त खाना खाने से कई लोगों के बीमार होने की वजह का पता चल गया है। प्रशासन और विभागों की जांच रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि बारातियों और स्थानीय लोगों को परोसे गए रायते और पानी में ई कोलाई और शिगेला बैक्टीरिया की मौजूदगी थी। बता दें कि विषाक्त खाने की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई थी वहीं 300 से ज्यादा लोग बीमार हो गए थे। सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए खुद बीमारों से मिलने अस्पताल में पहुंचे थे और सभी को मुफ्त इलाज मुहैया करने की बात कही थी। उन्होंने बागेश्वर के डीएम से इसकी रिपोर्ट भी मांगी थी।

गौरतलब है कि बागेश्वर जिले के बास्ती गांव में एक विवाह कार्यक्रम में विषाक्त भोजन खाने से एक साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ पूर्व विधायक ललित फर्सवान और उनके सुरक्षा गार्ड की हालत भी बिगड़ गई थी। बीमार लोगों को शुरुआत में बागेश्वर के ही स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में उन्हें हल्द्वानी के बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने अस्पताल जाकर खुद लोगों से मुलाकात की थी और सभी के मुफ्त इलाज की घोषणा की थी। 

ये भी पढ़ें- नए साल के जश्न में मौसम बन सकता है ‘विलेन’, 1 से 3 जनवरी तक बारिश की संभावना


यहां बता दें कि घटना के 1 महीने के बाद प्रशासन और विभागों ने अपनी रिपोर्ट सरकार को दे दी है। बताया जा रहा है कि इस रिपोर्ट में कहा गया है कि खाने में परोसे गए रायते और पानी में ई कोलाई और शिगेला बैक्टीरिया की मौजूदगी के कारण इतनी बड़ी संख्या में लोग बीमार हुए थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि पानी में कोलीफाॅर्म की मात्रा न्यून थी और क्लोरीन की मात्रा थी ही नहीं। वहीं रायते में स्थानीय खेतों में उगने वाले उन पीले फूल की पंखुड़ियां मिली हैं जो खतरनाक होता है। साथ ही पानी में भी बैक्टीरिया की पुष्टि खाद्य सुरक्षा विभाग ने की है। 

 

Todays Beets: