Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड के क्रिकेट स्टेडियम को मिल सकती है बीसीसीआई की मान्यता, हो सकता है अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड के क्रिकेट स्टेडियम को मिल सकती है बीसीसीआई की मान्यता, हो सकता है अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन

देहरादून। उत्तराखंड के खेल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। रायपुर में तैयार राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को जल्द ही बीसीसीआई से सम्बद्धता मिल सकती है। बीसीसीआई की टीम स्टेडियम के मानकों की जांच के लिए अगले सप्ताह में देहरादून आने वाली है। अगर ऐसा होता है तो जल्द ही यहां अन्तरराष्ट्रीय स्तर के मैचों का आयोजन किया जा सकता है। इस स्टेडियम में कुल 25 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। 

ग्राउंड पूरी तरह से तैयार

गौरतलब है कि रायपुर में करीब 237 करोड़ रुपये की लागत से राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पूरी तरह से बनकर तैयार है। आपको बता दें कि इस स्टेडियम की पिच को हरियाणा के ब्लैक साॅयल से तैयार किया गया है जबकि मैदान में बरमुडा घास लगाई गई है। इस मैदान में 5 प्रैक्टिस और 5 मैच पिच बनाई गई है। इसमें करीब 25 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इस स्टेडियम का ग्राउंड 75 मीटर रेडियस का है। आपको बता दें कि इस स्टेडियम का उद्घाटन पिछले साल नवंबर में किया गया था। उसके बाद यहां यूपी क्रिकेट एसोसिएशन की रणजी टीम और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की टीम के बीच मैत्री मैच भी खेला गया था। 


बीसीसीआई से ग्रीन सिग्नल का इंतजार

स्टेडियम को तैयार करने वाली कार्यदायी संस्था सापोरजी पालोंजी के प्रोजेक्ट मैनेजर परमीवर गुप्ता ने बताया कि आईआईटी रुड़की के इंजीनियर स्टेडियम की बुनियादी सुविधाओं की जांच कर चुके हैं। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जलद ही वहां से क्लिन चिट मिल जाएगी। अब जबकि पिच और ग्राउंड भी तैयार है तो अप्रैल के पहले सप्ताह में बीसीसीआई टीम को यहां निरीक्षण के लिये बुलाया है जिससे स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मानक पूरा करने के लिये बीसीसीआई की क्लीन चिट मिल जाये। बीसीसीआई की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद यहां पांच सितारा होटल और अन्य सुविधाएं जुटाने का काम शुरू किया जाएगा।  

Todays Beets: