Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

केदारनाथ का जल्द बदला दिखेगा स्वरूप , मंदिर के पीछे पार्क में बैठकर निहार सकेंगे केदारपुरी का प्राकृतिक सौंदर्य 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
केदारनाथ का जल्द बदला दिखेगा स्वरूप , मंदिर के पीछे पार्क में बैठकर निहार सकेंगे केदारपुरी का प्राकृतिक सौंदर्य 

रुद्रप्रयाग । अब केदारनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर के दर्शन करने के बाद वहां के प्राकृतिक नजारो को निहारने का भी भरपूर मौका मिलेगा। असल में सरकार केदारनाथ मंदिर के पीछे एक भव्य पार्क का निर्माण करने की योजना बना रही है। इसके तहत करीब 200 मीटर लंबे व 80 मीटर चौड़े पार्क का एक  डिजायन आर्किटेक्ट द्वारा शासन को सौंप दिया गया है। आने वाले समय में श्रद्धालु पार्क में बैठक जहां केदारपुरी की प्राकृतिक सौंदर्य को निहारेंगे। वहीं, अपनी थकान भी मिटा सकेंगे। असल में केदारनाथ आपदा के बाद यहां पुनर्निर्माण के दौर में केदारनाथ धाम को भव्य और मजबूत बनाया जा रहा है। मंदिर परिसर व मंदिर मार्ग के विस्तार के साथ ही मंदाकिनी नदी पर आस्था पथ बन चुका है। साथ ही इस क्षेत्र में ब्रह्मवाटिका भी तैयार की जाएगी।

इस मामले में रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल का कहना है कि केदारनाथ मंदिर के पीछे से आदिगुरू शंकराचार्य के समाधी स्थल के पुनर्निर्माण के बाद आरसीसी वॉल तक भव्य पार्क का निर्माण किया जाना है। इसके लिए कागजी कार्रवाई लगभग पूरी हो चुकी है। समाधी स्थल का कार्य पूरा होते ही पार्क निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। 


बता दें कि पिछले कुछ समय से मंदिर के पीछे आदिगुरू शंकराचार्य की समाधी का पुनर्निर्माण के लिए खुदाई की जा रही है। इसके बाद यहां भव्य पार्क भी बनाया जाएगा। समाधी स्थल के पीछे से आरसीसी वॉल तक बनने वाले इस पार्क में बुग्याली घास उगाई जाएगी। पार्क के जहां फूलों के गमले लगाए जाएंगे वहीं झूले व बैठने के लिए बेंच लगाई जाएंगी। 

पार्क की खूबसूरती में आपदा में आए विशालकाय बोल्डर का इस्तेमाल किया जाएगा। इन बोल्डरों को अलग-अलग जगहों पर रखकर उन पर भगवान शिव के अनेक रूपों की आकृतियां उकेरी जाएंगी। 

Todays Beets: