Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

थम नहीं रहा विधायक चैंपियन - कर्णवाल के बीच गतिरोध , अब कुवंर प्रणव बोले- कुछ लोग मेरे खिलाफ षयडंत्र कर रहे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
थम नहीं रहा विधायक चैंपियन - कर्णवाल के बीच गतिरोध , अब कुवंर प्रणव बोले- कुछ लोग मेरे खिलाफ षयडंत्र कर रहे

देहरादून । उत्तराखंड में दो भाजपा विधायकों के बीच चला आ रहा गतिरोध जहां एक ओर हाईकोर्ट तक पहुंच गया है । वहीं इस विवाद में शामिल एक खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) रामलाल, सीएम त्रिवेंद्र रावत, पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी और प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट से अपने खिलाफ साजिश करने वालों पर कार्रवाई की मांग की। चैंपियन अपने समर्थकों के खिलाफ मुकदमा होने से नाराज हैं । इतनाइस मामले में वे किसी का नाम नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि हालिया घटनाक्रम को मैं संगठन के शीर्ष नेताओं को बता चुका हूं । कुछ लोग षड्यंत्र कर रहे हैं। ऐसे लोगों को सबक सिखाकर ही दम लूंगा। मैं अपने आत्मसम्मान के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात करूंगा। साजिश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कराऊंगा।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन और विधायक देशराज कर्णवाल के बीच कुछ मुद्दों को लेकर गतिरोध पैदा हुआ था । चैंपियन ने पिछले दिनों विधायक कर्णवाल के दस्तावेजों को नकली बताते हुए उनपर आरोप लगाए थे, जिसके बाद दोनों ने अलग अलग मंचों से एक दूसरे पर हल्ला बोलना शुरू कर दिया । पार्टी आलाकमान के आदेशों के बाद से दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ तो कोई विवादित बोल नहीं बोला , लेकिन इस बीच विधायक कर्णवाल ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है  । उन्होंने याचिका दायर कर कहा कि साल 2007 में तीन लोगों ने उनका फर्जी राशनकार्ड और परिवार रजिस्टर बनाकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के सामने दिया था। जिसके बाद वह जांच में फर्जी पाया गया था।

इसके बाद विधायक कर्णवाल ने जयपाल पुत्र बदलूराम निवासी कोटवाल, हरिसिंह पुत्र गंगासिंह निवासी गंगनहर, सुरेंद्र दाबाने पुत्र मनफूल निवासी ताल्हापुर, मुजफ्फराबाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसकी जांच चल रही है।  जानकारी के अनुसार, ये तीनों ही विधायक चैंपियन के करीबी बताए जाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि 2007 से अब तक पुलिस सिर्फ जांच ही कर रही है। इस मामले में आगे कोई कार्रवाई नहीं हुई है।


इतना ही नहीं विधायक कर्णवाल ने विधायक चैंपियन पर भी आरोप लगाया कि जिला पंचायत चुनाव को लेकर चैंपियन मुझसे और मेरी पत्नी से रंजिश रखते हैं। पुलिस चैंपियन के दबाव में आकर अपना काम नहीं कर रही है। इस मामले में कोर्ट ने जांच अधिकारी को तलब किया है।

बहरहाल, इस मामले में चैंपियन ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को भी इस बारे में जानकारी दी है । खुद अजय भट्ट ने इस बारे में बताया कि विधायक चैंपियन का टेलीफोन आया था और समर्थकों के खिलाफ वारंट जारी होने की बात कही। सीएम के समक्ष समझौता होने के बाद चैंपियन और विधायक देशराज कर्णवाल ने एक-दूसरे के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की। यह दूसरा प्रकरण है। इसे दिखवा रहा हूं।

 

Todays Beets: