Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड में भाजपा विधायकों को मिला पार्टी फंड इकट्ठा करने का टारगेट, कांग्रेस ने की कड़ी आलोचना 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड में भाजपा विधायकों को मिला पार्टी फंड इकट्ठा करने का टारगेट, कांग्रेस ने की कड़ी आलोचना 

देहरादून।  उत्तराखंड में सत्ताधारी भाजपा द्वारा पार्टी फंड इकट्ठा करने का मुद्दा सामने आया है। इसमें विधायकों को उनके क्षेत्र के अनुसार फंड इकट्ठा करने का एक लक्ष्य दिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के नेतृत्व में भाजपा मुख्यालय में हुई पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक में सहयोग निधि के नाम पर करीब 25 करोड़ रुपये जमा करने का लक्ष्य दिया गया है। इस बात का विपक्ष द्वारा जोरदार आलोचना की जा रही है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बताया कि राज्य में सूखे के हालात हैं और सरकार फंड जुटाने में लगी है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्हें जनता की भलाई से कोई लेना-देना नहीं है बस पैसे जमा करना है। 

कांग्रेस की बड़ी आलोचना

गौरतलब है कि सहयोग निधि के नाम पर विधायकों को 26 जनवरी तक 25 करोड़ रुपये इकट्ठा करने का लक्ष्य दिया गया है लेकिन अभी तक सिर्फ 12 करोड़ रुपये की जमा हो पाई है। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी की इस फैसले की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि सरकार को जनता के काम से कोई मतलब नहीं है। भाजपा पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने कहा कि पार्टी का दोहरा चेहरा सबके सामने आ गया है। पार्टी राज्य में विकास नहीं बल्कि पैसा इकट्ठा करने के लिए आई है।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि खनन, शराब माफिया, व्यापारियों और अफसरों से सहयोग निधि के नाम पर वसूली हो रही है।  उन्होंने कहा कि प्रदेश में सूखे के हालात है लेकिन सरकार को कोई फिक्र नहीं है। 

 ये भी पढ़ें - राज्य की उच्च शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने की कवायद तेज, जल्द खुलेंगे 2 आदर्श महाविद्यालय


अभी सिर्फ 12 करोड़ हुए जमा

आपको बता दें प्रदेश में जल्द ही नगर निकाय और पंचायत के चुनाव होने वाले हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा इन पैसों का इस्तेमाल नगर निकाय और पंचायत के चुनाव में टिकट बिक्री में उपयोग किया जाएगा। यहां बता दें कि पार्टी फंड के नाम पर अभी तक सिर्फ 12 करोड़ रुपये जमा किए जा सके हैं। अब पार्टी के कोर ग्रुप की अगली बैठक 11 फरवरी को होगी। विधायकों को पार्टी फंड के नाम पर पैसे जमा करने के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि फंड की जरूरत सभी पार्टियों को होती है ऐसे में चंदा जमा करना कोई बुरी बात नहीं है। ये सभी चंदा चेक या ड्राफ्ट के रूप में लिया जाएगा। अल्मोड़ा के विधायक को पार्टी फंड के लिए 1 करोड़ रुपये जमा करने का लक्ष्य दिया गया है। विधायक महेश नेगी का कहना है कि पार्टी में चंदा देने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि वे खुद को पार्टी से जुड़ा हुआ महसूस कर सकें। 

 

Todays Beets: