Sunday, May 5, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उद्घाटन पट्टिका पर नाम नहीं होने पर आपा खो बैठे भाजपा विधायक, मंत्री के सामने ही कुलपति को जमकर लगाई फटकार 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उद्घाटन पट्टिका पर नाम नहीं होने पर आपा खो बैठे भाजपा विधायक, मंत्री के सामने ही कुलपति को जमकर लगाई फटकार 

देहरादून। उत्तराखंड में भाजपा विधायकों की दबंगई का सिलसिला थम नहीं रहा है। पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में बीज गोदाम के उद्घाटन पट्टिका पर अपना नाम नहीं होने से नाराज विधायक राजेश शुक्ला ने कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के सामने ही कुलपति को बुरी तरह से फटकारना शुरू कर दिया। कृषि मंत्री इससे पहले कुछ समझ पाते विधायक ने कुलपति के ऊपर अपनी भड़ास निकाल दी। विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुलपति कांग्रेसी नेताओं के इशारों पर काम कर रहे हैं और भाजपा के लोगों को फटकार कर भगा दे रहे हैं। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि मामले को सुलझा लिया गया है, ऐसे मामलों को तूल देने की जरूरत नहीं है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है। 

गौरतलब है कि राजेश शुक्ला से पहले भी कई नेता अपनी ही सरकार की कार्यशैली को लेकर सवाल उठा चुके हैं। इनमें कुंवर प्रणव चैम्पियन और यतीश्वरानंद भी शामिल हैं। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में एक बीज गोदाम का उद्घाटन करने पहुंचे थे लेकिन वहां पहले से मौजूद विधायक राजेश शुक्ला ने उनके सामने ही विश्वविद्यालय के कुलपति को जमकर फटकार लगा दी। उनकी फटकार पर कुलपति को कोई जवाब देते नहीं बन रहा था। 

ये भी पढ़ें - इस सप्ताह में झेलनी पड़ सकती हैं ज्यादा मुसीबतें, आने वाले 5 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी


यहां बता दें कि विधायक राजेश शुक्ला उद्घाटन पट्टिका पर उनका नाम नहीं होने से नाराज थे। उन्होंने जब पूछा कि उनका नाम इस पर क्यों नहीं है? इसके जवाब में कुलपति की ओर से उनसे कहा गया कि ‘‘तुम्हारे बाप का पैसा लगा है’’। इस पर विधायक ने कहा कि हमारे बाप का नहीं तो इनके बाप का पैसा लगा है। विश्वविद्यालय बोर्ड के सदस्य और क्षेत्र के विधायक होने के बावजूद उनका नाम नहीं लिखा गया। बाद में मामले के तूल पकड़ने पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि गलतफहमी के चलते ऐसा हुआ, अब उसे दूर कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले को तूल देने ठीक नहीं है। 

Todays Beets: