Tuesday, April 30, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पीसीएस परीक्षा की तैयारी करने वालों को ‘सी-सैट’ करना होगा क्वालिफाई, सरकार की मंजूरी का इंतजार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पीसीएस परीक्षा की तैयारी करने वालों को ‘सी-सैट’ करना होगा क्वालिफाई, सरकार की मंजूरी का इंतजार

देहरादून। अगर आप उत्तराखंड के रहने वाले और पीसीएस परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं तो सावधान हो जाएं। अब इसमें बदलाव किया जा रहा है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने लंबे समय से चली आ रही मांग को मानते हुए सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड टेस्ट (सी-सैट) क्वालिफाइंग करने का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है। अब सरकार को इस पर फैसला लेना है। इससे पहले सीसैट लागू करने वाला संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) खुद इसे क्वालिफाइंग कर चुका है। बता दें कि ऊधमसिंह नगर के रहने वाले इकबाल अहमद ने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से सूचना मांगी थी। इसमें पूछा गया था कि क्या सी-सैट को क्वालिफाइंग कर दिया गया है?

गौरतलब है कि आयोग की तरफ से दिए गए जवाब में साफ कर दिया है कि वह इसे क्वालिफाइंग करने का प्रस्ताव शासन को भेज चुके हैं। अब गेंद सरकार के पाले में है जैसे ही वहां से हरी झंडी मिलेगी इस प्रस्ताव को पास कर दिया जाएगा।  बता दें कि एक लंबे समय से प्रदेश में सी-सैट को क्वालिफाइंग करने की मांग की जा रही थी। 

ये भी पढ़ें - प्रदेश में मुफ्त शिक्षा के नाम पर बड़ा ‘खेल’, एनसीईआरटी की किताबों के लिए जेब से देने होंगे पैसे


आपको बता दें कि साल 2011 में यूपीएससी ने सी-सैट लागू किया था। इसे शामिल करने से 400 अंकों का जनरल स्टडीज और 200 अंकों का सी-सैट होता है। हिंदी माध्यम के छात्र अंग्रेजी कांप्रिहेंशन के सवालों में फंस जाते थे क्योंकि इन सवालों का हिंदी अनुवाद काफी जटिल रहता था। इसे समझने में काफी समय गुजर जाने के कारण हिंदी मीडियम के छात्र पिछड़ जाते थे। सी-सैट के लागू होने के बाद भी दो ही पेपर होते थे लेकिन पहला भाग ऑप्शनल नहीं रहा था। इसमें ताजा घटनाक्रम, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, विज्ञान के अलावा कई अन्य विषयों को भी शामिल कर दिया गया था। इसको लेकर पूरे देश में युवाओं ने काफी आंदोलन भी किया था। उनका कहना था कि इससे हिंदी माध्यम वाले छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब यूपीएससी ने इसे क्वालिफाइंग कर दिया तो राज्य में भी इसे क्वालिफाइंग करने की मांग की जा रही है। अब यूपीएससी ने सी-सैट को क्वालिफाइंग कर दिया था इसके बाद देश के ज्यादातर राज्य सी-सैट को क्वालिफाइंग कर चुके हैं। उत्तराखंड में अभी तक आयोग इस बारे में कोई निर्णय नहीं ले पाया है जबकि यहां भी नौजवान पिछले 2 सालों से सीसैट को क्वालिफाइंग करने की मांग कर रहे हैं।  

 

Todays Beets: