Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सीबीएसई ने 9वीं कक्षा के पेपर में किया बदलाव, ऐसा होगा नया पैटर्न

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सीबीएसई ने 9वीं कक्षा के पेपर में किया बदलाव, ऐसा होगा नया पैटर्न

देहरादून। अगर आप सीबीएसई बोर्ड से संबंधित स्कूलों में पढ़ते हैं तो इस खबर को ध्यान से पढ़ लें। सीबीएसई ने 9वीं कक्षा के पेपर में बदलाव किया है। सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी डाॅक्टर रणवीर सिंह ने बताया कि 9वीं में नया कोर्स नए सत्र के साथ ही शुरू हो गया है जबकि 10वीं में अगले सत्र से इसकी शुरुआत की जाएगी। बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कांटीन्यूअस एंड कांप्रिहेंसिव इवेल्यूएशन (सीसीई) खत्म कर दिया है। 

गौरतलब है कि सीबीएसई ने विषयवार बदलाव करने के साथ ही अंकों का पैटर्न भी बदल दिया है। 9वीं कक्षा में इसी सत्र से बदला हुआ कोर्स शुरू  हो गया है जबकि 10वीं में अगले सत्र से शुरू होगा। सीबीएसई ने 9वीं में अंग्रेजी विषय में सबसे बड़े बदलाव किए हैं। फिलहाल 9वीं में छात्रों के पास दो के बजाए केवल एक कोर्स का विकल्प रहेगा। बोर्ड के मुताबिक अभी तक 9वीं में 2 कोर्स होते थे, जिनके कोड 101 और 184 थे, अब 101 कोड वाले पेपर को सीबीएसई ने खत्म कर दिया है। ऐसे में छात्रों को अब सिर्फ 184 कोड वाले पेपर ही पढ़ने होंगे। इसमें इंगलिश लिट्रेचर पर जोर दिया गया है। एनसीईआरटी ने इसके लिए 2 किताबें तैयार की हैं जिसकी कीमत करीब 100 रुपये होगी।

ये भी पढ़ें - अल्मोड़ा में महिलाओं का शराब बेचने के खिलाफ अभियान, समर्थन में उतरे विधायक 


यहां बता दें कि कोड 101 में कम्यूनिकेटिव इंगलिश पर फोकस था। बोर्ड ने परीक्षा में पूछे जाने वाले वैल्यू आधारित सवालों को भी हटा दिया है अब सिर्फ कोर्स से ही सवाल पूछे जाएंगे। सीबीएसई ने इसके अलावा फाउंडेशन आईटी का पेपर भी खत्म कर दिया है और अब केवल कंप्यूटर एप्लीकेशन का पेपर होगा। सीबीएसई देहरादून के क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह के मुताबिक, 9वीं में यह बदलाव इस नए सत्र से लागू हो गए हैं जबकि 10वीं में इस साल पुराना पैटर्न ही चलेगा। अगले सत्र से 10वीं में यह पैटर्न लागू होगा।

गौर करने वाली बात है कि नए बदलावों के अनुसार अब प्रत्येक विषय का पेपर 100 अंकों का होगा। इसमें 80 अंकों की लिखित परीक्षा और 20 अंकों का प्रैक्टिकल होगा। इन 20 अंकों में भी 10 अंक, सभी टेस्ट का औसत होगा, 5अंकों का विषय आधारित असाइनमेंट होगा और 5 अंक होमवर्क के आधार पर दिए जाएंगे।

 

Todays Beets: