Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बद्रीनाथ धाम बनेगा श्रद्धालुओं की पहली पसंद, केन्द्र ने मंजूर किए 40 करोड़ रुपये

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बद्रीनाथ धाम बनेगा श्रद्धालुओं की पहली पसंद, केन्द्र ने मंजूर किए 40 करोड़ रुपये

देहरादून। उत्तराखंड को डबल इंजन वाली भाजपा सरकार का फायदा मिलना शुरू हो गया है। प्रदेश में पर्यटन खासकर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से शुरू की गई ‘प्रसाद योजना’ के तहत बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं में इजाफा करने के लिए करीब 40 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। अब इस राशि का उपयोग यहां श्रद्धालुओं के लिए चेंजिंग रूम, क्लाॅक रूम और आधुनिक सुविधाओं से लैस वेटिंग रूम मुहैया कराने के लिए किया जाएगा। 

गौरतलब है कि प्रसाद योजना का मकसद तीर्थयात्रियों को कम से कम समय में भगवान के दर्शन कराना है। केन्द्र की ओर से मुहैया कराई गई रकम से तीर्थ यात्रियों के लिए आस्था-पथ के निर्माण से लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की स्थिति में पार्किंग का सही इंतजाम किया जाएगा। यहां बता दें कि पर्यटन सचिव उत्तराखंड सरकार दिलीप जावलकर जो कि इस परियोजना के नोडल आॅफिसर भी हैं, उन्होंने कहा कि 2 सालों के अंदर बद्रीनाथ में सुविधाओं का इतना विकास किया जाएगा कि यह श्रद्धालुओं की पहली पसंद बन जाएगी।

ये भी पढ़ें - कांग्रेस के विधायक हरीश धामी ने सीएम के सामने दी आत्मदाह की चेतावनी, पुलिस ने लिया हिरासत में

पर्यटन सचिव ने बताया कि केन्द्र सरकार की ओर से दी जाने वाली रकम 5 किश्तों में दी जाएगी। प्रसाद योजना के तहत होने वाले काम की निगरानी के लिए जल्द ही एक समिति बनाई जाएगी जो हर महीने केन्द्र सरकार को कार्यप्रगति की रिपोर्ट देगी। इस योजना के तहत नारद और तप्त कुंड के पास श्रद्धालुओं के लिए चेंजिंग रूम बनाए जाएंगे इसके साथ ही कचरों के निस्तारण के लिए अपशिष्ट प्रबंधन, यात्रियों के बैठने के लिए बेंच और बंद नालियों की व्यवस्था की जाएगी ताकि प्रदूषण कम से कम हो।


यहां बता दें कि पर्यटन सुविधाओं के विकास के लिए दी जाने वाली रकम के लिए  मंत्री सतपाल महाराज ने केन्द्र सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि अब बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद में और इजाफा होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केदारनाथ में भी यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मुहैया कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। 

 

Todays Beets: