Friday, May 17, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड में ऊर्जा क्षेत्र की लंबित योजनाएं पकड़ेंगी रफ्तार, केन्द्र की तरफ से मिलेंगे 819 करोड़ रुपये 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड में ऊर्जा क्षेत्र की लंबित योजनाएं पकड़ेंगी रफ्तार, केन्द्र की तरफ से मिलेंगे 819 करोड़ रुपये 

देहरादून। राज्य में बिजली की लंबित योजनाओं को अब रफ्तार मिलेगी। साथ ही उत्पादित बिजली के लिए नए सब स्टेशंस बनेंगे। केन्द्र सरकार ने उत्तराखंड पावर सेक्टर इंवेस्टमेंट प्रोग्राम के तहत एडीबी के जरिए करीब 819 करोड़ रुपये का ऋण मंजूर किया गया है। इस धनराशि से राज्य में नई ट्रांसमिशन लाइन के साथ ही नए सब स्टेशन की स्थापना और पुराने सब स्टेशनों की क्षमता वृद्धि की जा सकेगी। केन्द्र की तरफ से रकम की सैद्धांतिक मंजूरी मिलने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह धनराशि राज्य में ऊर्जा क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।

तैयार होंगे नए सब स्टेशन

गौरतलब है कि बिजली कंपनियां काफी कठिन परिस्थितियों में राज्य में बिजली का उत्पादन करती है। इन कंपनियों से उत्पादित बिजली की आपूर्ति को नई ट्रांसमिशन लाइन और सब स्टेशन की जरूरत है। एडीबी से मिलने वाली धनराशि से यह कार्य किया जा सकेगा। इसके साथ ही श्रीनगर-काशीपुर में 400 केवी डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन और काशीपुर में 400 केवी सबस्टेशन के लिए एडीबी से नए ऋण मंजूर करने का अनुरोध भी किया गया। इसे केंद्र सरकार ने मंजूरी दी है।

ये भी पढ़ें - महीनों से बिना वेतन के शिक्षा दे रहे शिक्षक उतर सकते हैं सड़कों पर, ज्ञापन देकर दी चेतावनी


लंबित कामों में आएगी तेजी

आपको बता दें कि साल 2013 में आई प्राकृतिक आपदा के चलते कई परियोजनाओं को नुकसान पहुंचा था। राज्य सरकार ने केन्द्र से एडीबी के जरिए इसके लिए रकम मुहैया कराने का अनुरोध किया था। केंद्र ने इस पर भी सहमति दी है। केंद्र की सहमति के बाद अब इन योजनाओं को एडीबी को भेजा जाएगा। प्रमुख सचिव ने बताया कि दिल्ली में हुई बैठक सकारात्मक रही है। एडीबी की तरफ से राज्य सरकार को मिलने वाली इस धनराशि से लंबित योजनाओं के कार्यो में तेजी आएगी। प्रमुख सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के मुताबिक योजनाओं के क्रियान्वयन में समयबद्धता और पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। 

 

Todays Beets: