Monday, May 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

एक क्लर्क ने किया सेना की छवि को कलंकित, करोड़ों की संपत्ति का हुआ खुलासा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
एक क्लर्क ने किया सेना की छवि को कलंकित, करोड़ों की संपत्ति का हुआ खुलासा

देहरादून। उत्तराखंड में सेना की वर्दी को दागदार करने वाली एक और खबर का खुलासा हुआ है। लैंसडौन सेना सेंटर में तैनात एक क्लर्क के पास करोड़ों रुपये की संपत्ति का पता चला है।  बता दें कि इस यूडीसी प्रताप सिंह रावत को पिछले साल गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई जांच में आरोपी के पास आय से करीब चार गुना अधिक संपत्ति मिली है। सीबीआई ने अब क्लर्क के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति को लेकर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है।

करोड़ों का खुलासा

गौरतलब है कि इसी क्लर्क को पिछले साल चार लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। बता दें कि डिप्टी एसपी अनिल चंदौला ने आरोपी की संपत्ति की जांच की। जांच में आरोपी के पास से करीब 1.24 करोड़ रुपये संपत्ति मिली जबकि अगर उसके वेतन के हिसाब से उसकी संपत्ति करीब 35 लाख होनी चाहिए लेकिन उसके पास इतनी संपत्ति होना अपने आप में सवाल खड़े कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें राज्य में बिजली की व्यवस्था में और होगा सुधार, एसजेवीएनएल करेगा चार हजार करोड़ का निवेश 


नोटों के भरे बोरे फेंके

इसी बात की जांच करते हुए सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति का आरोपी मानते हुए सीबीआई की विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। जबकि रिश्वत को लेकर क्लर्क के खिलाफ सीबीआई कोर्ट में पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। अब क्लर्क को सीबीआई के दो-दो मुकदमों का सामना करना होगा। आपको बता दें इस क्लर्क की संपत्ति का जैसे ही खुलासा हुआ उसकी पत्नी ने लाखों रुपये बोरे में भरकर घर के पिछवाड़े में फेंक दिया। सीबीआई ने उस रकम को भी बरामद कर सीज कर ली थी। इसके बाद संपत्ति की जांच की गई। जांच में पता चला कि रावत ने कई प्लाॅट खरीदे हुए हैं और कई इंश्योरेंस और फंड कंपनियों ने भी उसने बड़ा निवेश किया हुआ है। सीबीआई ने इसके दस्तावेज जुटाने के बाद आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की।

Todays Beets: