Friday, May 3, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जिम काॅर्बेट की सैर करना अब हुआ आसान, कोटद्वार में पाखरो और रथवाढाब के दरवाजे खुले 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जिम काॅर्बेट की सैर करना अब हुआ आसान, कोटद्वार में पाखरो और रथवाढाब के दरवाजे खुले 

कोटद्वार। दुनिया भर में मशहूर जिम काॅर्बेट पार्क की सैर पर आने वालों के लिए काफी राहत की खबर है। सरकार ने गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार के पाखरो और रथवाढाब से कार्बेट नेशनल पार्क का गेट खोल दिया गया है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वन विभाग के रिसेप्शन सेंटर से 6 जिप्सियों को कार्बेट सफारी के लिए हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर उन्होंने युवाओं से अपील की वे अपनी शक्तियों को पहचानें और राज्य के विकास में अपनी भागीदारी दें।

पर्यटकों की राह आसान 

गौरतलब है कि दिल्ली से यहां आने वाले पर्यटकों को रामनगर के मुकाबले कोटद्वार से प्रवेश मिलने से करीब 50 किलोमीटर कम दूरी तय करनी पड़ेगी। इसके साथ ही उनके समय की भी बचत होगी। ऐसे में कम समय में कार्बेट देखने की इच्छा रखने वाले पर्यटकों के लिए ये काफी फायदेमंद होगा। राज्य के बाहर से आने वाले पर्यटकों को सीधे हवाई मार्ग से जौलीग्रांट आने का बेहतर विकल्प भी मिलेगा। 

ये भी पढ़ें - राज्य में सभी गाड़ियों में डस्टबिन लगाना हुआ अनिवार्य, सड़कों पर कूड़ा फेंकना पड़ सकता है महंगा


सीएम ने हड़ताल पर जताई चिंता

आपको बता दें कि जिम काॅर्बेट पार्क के गेटों को खोलते हुए मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी चिंता जताई के गृह मंत्रालय राज्य को हड़ताली राज्यों की श्रेणी में रखा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को हड़ताली प्रदेश नहीं बनने दिया जाएगा। हड़ताल विकास में बाधा बनती है। राज्य के वित्तीय बोझ को कम करते हुए राजस्व बढ़ाने के उपाय किए जा रहे हैं इसके साथ ही पर्यटन को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल की गई है। कैबिनेट मंत्री डाॅक्टर हरक सिंह रावत ने कहा कि इको टूरिज्म के जरिए पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गूलरझाला, पाखरो, कोल्हूचैड़, सेंधीखाल और सनेह गेस्ट हाउसों का पुनर्निर्माण किया जाएगा।  

Todays Beets: