Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड में रोहिंग्या की जांच के लिए लागू हो सकता है NRC , सीएम रावत बोले- जरूरत पड़ी तो बेशक लागू करेंगे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड में रोहिंग्या की जांच के लिए लागू हो सकता है NRC , सीएम रावत बोले- जरूरत पड़ी तो बेशक लागू करेंगे

देहरादून । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उनके राज्य में भी नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (National Register of Citizens) यानि एनआरसी लागू करने पर विचार किया जा सकता है । उन्होंने कहा कि देश में घुसपैठ को रोकने के लिए एनआरसी (NRC) एक बेहतर तरीका है । मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड भी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं (International Borders) से घिरा है और ऐसे में आने वाले समय में जरूरत हुई तो उत्तराखंड भी एनआरसी लागू करेगा । उन्होंने कहा जल्द इस पर मंत्रिमंडल से विचार विमर्श करते हुए कोई फैसला लिया जाएगा। 

बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का यह बयान हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के उस बयान के बाद आया है , जिसमें उन्होंने अपने राज्य में भी एनआरसी लागू करने की वकालत की थी । गत 31 अगस्त को असम में जारी हुई फाइनल एनआरसी सूची के बाद से भाजपा शासित प्रदेशों से एनआरसी लागू करने को लेकर बयान आ रहे हैं। 


चुनावी महौल बनता नजर आने के दौरान हरियाणा के सीएम ने भी अपने राज्य में एनआरसी लागू किए जाने का बयान दिया । इसी क्रम में महाराष्ट्र सरकार भी इस तरह की कुछ कवायद में जुट गई है । वहीं उत्तराखंड के भी अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़े होने के चलते घुसपैठ की आशंका जताई जा रही है । यूं भी उत्तराखंड सामरिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण राज्य है क्योंकि इसकी सीमाएं चीन और नेपाल से मिलती हैं ।  पहाड़ी क्षेत्रों से लगातार हो रहे पलायन की वजह से सीमांत इलाक़ों में कई गांव खाली हो गए हैं जो देश की सुरक्षा की दृष्टि से भी चिंतनीय बात है और इसीलिए यहां पलायन को रोकना हर सरकार का सबसे बड़ा मुद्दा रहा है । 

यह भी कहा जा रहा है कि रुड़की में स्थित कलियर शरीफ़ दरगाह के पास रोहिंग्या मुसलमानों ने घुसपैठ कर ली है । ऐसे हालातों में राज्य में एनआरसी लागू किया जाने की पहल को लेकर  स्थानीय लोगों ने भी सकारात्मक बयान आए हैं।  

Todays Beets: