Tuesday, April 30, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

फूलों की घाटी में पैदल रास्ता बनाने का काम शुरू, 1 जून से सैलानियों के लिए खुलेगा पार्क

अंग्वाल न्यूज डेस्क
फूलों की घाटी में पैदल रास्ता बनाने का काम शुरू, 1 जून से सैलानियों के लिए खुलेगा पार्क

गोपेश्वर। विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी की सैर पर आने वाले पर्यटकों की राह अब आसान होगी। नंदा देवी पार्क प्रशासन के अधिकारियों ने यहां पहाड़ों को काटकर पैदल रास्ता बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क द्वारा 10 मजदूरों की सहायता से पैदल मार्ग के निर्माण का कार्य किया जा रहा है। पार्क प्रशासन के अधिकारी ने बताया जल्द ही मार्ग को पर्यटकों की आवाजाही के लिए शुरू कर दिया जाएगा। यहां आपको बता दें कि 1 जून से पर्यटकों के लिए फूलों की घाटी की आवाजाही शुरू होनी है। 

हिमखंडों को काटने का काम शुरू

गौरतलब है कि प्रदेश में मौजूद फूलों की घाटी को युनेस्को की तरफ से विश्व धरोहर का दर्जा मिला हुआ है। यहां करीब 500 से ज्यादा फूलों की प्रजातियां पाई जाती हैं। इसे देखने के लिए देश-विदेशों से बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं। अब तक इन सैलानियों को घाटी के मुश्किल रास्ते से होकर इसकी खूबसूरती का दीदार करना पड़ता था लेकिन अब उनके लिए आसान रास्ता तैयार किया जा रहा है। चूंकि यह पार्क 1 जून से सैलानियों के लिए खोला जाना है इस वजह से काम तेजी से किया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें - उत्तराखंड को मिला आॅल इंडिया सीनियर प्राइजमनी बैडमिंटन प्रतियोगिता की मेजबानी का जिम्मा, सितं...


नदी पर बने पुलों को मजबूत किया जाएगा 

आपको बता दंे कि पार्क प्रशासन ने दस मजदूरों की सहायता से पैदल मार्ग से हिमखंड काटकर रास्ता बनाने का काम शुरू कर दिया है। बामणधौड़ के आसपास करीब 200 मीटर के क्षेत्र के रास्ते मंे पड़े हिमखंडों ने फूलों की घाटी का रास्ता रोका हुआ है। इसी के मद्देनजर पार्क प्रशासन ने घाटी को जाने वाले पैदल मार्ग की मरम्मत शुरू कर दी है। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि 1 जून से पहले पैदल मार्ग को पूरी तरह दुरुस्त कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि फूलों की घाटी में जाने के लिए रास्ते में पड़ने वाली पुष्पावती नदी पर बने लकड़ी के पुलों से आवाजाही में दिक्कतें आती हैं। इस वजह से इस बार इन पुलों के दोनों ओर सपोर्ट लगाए जाएंगे।  

Todays Beets: