Saturday, May 4, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंडी होने पर गर्व, सरकार को चाहिए प्रदेश में फिल्म सिटी बनाए, रोजगार के बड़े अवसर होंगे पैदा - राधव जुयाल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंडी होने पर गर्व, सरकार को चाहिए प्रदेश में फिल्म सिटी बनाए, रोजगार के बड़े अवसर होंगे पैदा - राधव जुयाल

देहरादून । एक डांस शो का हिस्सा बनने के बाद आज सेलिब्रिटी बनकर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले राघव जुयाल इन दिनों डांस के साथ कई शो में एंकरिंग भी कर रहे हैं। लेकिन राधव ने अब अपने लिए नई चुनौतियों को चुना है। असल में राधव डांस और एंकरिंग के बाद अब एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाने की जुगत में लग गए हैं। इसके लिए वह थियेटर के साथ एक्टिंग क्लास ज्वाइन कर रहे हैं। उन्होंने सौरभ सचदेवा की क्लास लेना शुरू कर दिया है। देहरादून पहुंचे राधव ने इस दौरान कहा कि मुंबई में अगर कोई उत्तराखंडी मिल जाता है तो अलग मजा आ जाता है। आज उत्तराखंड की प्रतिभाएं हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही हैं। मुझे गर्व है कि मैं एक उत्तराखंडी हूं। 

देहरादून आने पर राधव काफी सहज भाव से अपने रिश्तेदारों के साथ ही अपने प्रशंसकों से मिल रहे हैं। उन्होंने अपने करियर को लेकर कहा कि वह बहुत आगे के प्लान बनाना पसंद नहीं करते। वह आज में जीना ज्यादा पसंद करते हैं और इन दिनों अपनी पिछले दिनों किए गए स्ट्रगल के बाद मिली सफलता का लुफ्त उठा रहे हैं। 

उत्तराखंडी होने पर नाज करने वाले राधव कहते हैं कि पिछले दिनों दिल है हिन्दुस्तानी के सेट पर जब मुझे संकल्प खेतवाल और उसके बैंड से मिलने का मौका मिला तो मेरी खुशी किसी से छिपी नहीं। हर कोई मुझे कहता था कि देख देखा उत्तराखंडी भाई मिल गया तो किसी की ओर देख ही नहीं रहा। लेकिन सही कहता हूं कि मुंबई में मुझसे कोई भी उत्तराखंड के बारे में बात करे ले तो मैं यहां कुी सुंदरता का बखान करना नहीं भूलता।


इस दौरान राधव ने कहा कि हमारी देवभूमि पर्यटन के लिए जहां एक बेहतरीन जगह है, वहीं आने वाले दिनों में यह फिल्म उद्योग के लिए एक नई मंजिल बन सकती है। सरकार को इस ओर कुछ ठोस कदम उठाने होंगे। सरकार को चाहिए कि प्रदेश में कुछ फिल्म सिटी तैयार करें और उत्तराखंड के हर जिले को हवाई सेवा से जोड़ दें, ताकि यहां आने वाले लोगों को ट्रेवल में थोड़ी सुविधा मिल सके। इस सब के चलते यहां व्यापक स्तर पर रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे, जिसके चलते पलायन पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा सकता है।

 

Todays Beets: