Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रुड़की की उज्जवल ने डिजिटल हेल्थ इनोवेशन में किया कमाल, पीएम मोदी-नेतन्याहू से मिला पुरस्कार 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
रुड़की की उज्जवल ने डिजिटल हेल्थ इनोवेशन में किया कमाल, पीएम मोदी-नेतन्याहू से मिला पुरस्कार 

रुड़की। अहमदाबाद में हुए हेल्थ इनोवेशन प्रतियोगिता में देवभूमि की बेटी ने अपना कमाल दिखाया। इसके लिए उन्हें प्रधानमंत्री मोदी और इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की तरफ से पुरस्कार भी दिया गया। बता दें कि रुड़की की रहने वाली उज्जवल ने टीबी के मरीजों की देखभाल के लिए एक मशीन तैयार किया है। उज्जवल फिलहाल नासिक स्थित टाटा डिस्क इंपेक्ट कंपनी में कार्यरत है। 

टीबी के मरीजों की देखभाल

यहां बता दें कि इजरायली पीएम नेतन्याहू के गुजरात दौरे पर वहां एक डिजिटल हेल्थ इनोवेशन में रुड़की की उज्जवल भारद्वाज ने दिखाया कि क्षय रोग से ग्रसित मरीजों की किस प्रकार से देखभाल की जा सकती है। इस प्रतियोगिता में वह दूसरे स्थान पर रहीं।  टीबी के मरीजों की मॉनीटरिंग के लिए डिवाइस तैयार करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उज्ज्वल को यह पुरस्कार प्रदान किया।  उज्जवल को 6 महीने के लिए इस क्षेत्र में आगे के प्रशिक्षण के लिए इजरायल भी भेजा जाएगा।  उज्ज्वल भारद्वाज को पुरस्कार स्वरूप दो लाख रुपये की नकद राशि प्रदान की गई।


ये भी पढ़ें -  मानवता को शर्मसार करने वाले यूपी पुलिस का चेहरा, गाड़ी गंदी होने का हवाला देकर घायलों को अस्पत...

उज्ज्वल का परिवार रुड़की सिविल लाइंस प्रेम मंदिर के समीप रहता है। उसके पिता शैलेंद्र सिंचाई विभाग में कार्यरत हैं। परिवार में पिता के अलावा मां संजू और भाई उत्कर्ष भारद्वाज हैं। उज्ज्वल के पिता ने बताया कि इससे पूर्व वह स्वच्छ भारत अभियान के तहत सितंबर में दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में भी द्वितीय रही थी। तब उसे टॉयलेट मॉनीटरिंग से संबंधित डिवाइस बनाने के लिए पुरस्कृत किया गया था।  

 

Todays Beets: