Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

देहरादून ISBT पर बने नये फ्लाईओवर में उद्घाटन के साथ ही नजर आईँ खामियां , वाहन आपस में टकरा रहे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
देहरादून ISBT पर बने नये फ्लाईओवर में उद्घाटन के साथ ही नजर आईँ खामियां , वाहन आपस में टकरा रहे

देहरादून । उत्तराखंड की राजधानी के ISBT पर बना वाईशेप का नए फ्लाईओवर विवादों में घिर गया है । इस फ्लाईओवर के निर्माण के दौरान ही इसके डिजाइन को लेकर खामियां उजागर हो रही थीं, जो इसके उद्घाटन के साथ अब सामने आने लगी हैं। असल में नए फ्लाईओवर को वाहनों के लिए खोलते ही यहां वाहन चालकों को खतरा दिखने लगा है । असल में ISBT के पुराने फ्लाईओवर के जिस भाग पर नया फ्लाईओवर जुड़ रहा है, उसके बड़े हिस्से पर एक लेन को भी आधा कर स्प्रिंग पोस्ट लगाए गए हैं, जो एक लेन को संकरा कर रहे हैं । नए फ्लाईओवर पर वाहनों की आवाजाही शुरू हुई तो चालकों को कई तरह की परेशानियां हुईं । इतना ही नहीं कई बार वाहन आपस में टकराते-टकराते बचे।

इतना ही नहीं पुराने फ्लाईओवर पर स्प्रिंग पोस्ट वाले हिस्से पर जाम की स्थिति भी दिखी । वजह यह कि कम चौड़ाई वाले भाग पर दोनों तरफ के वाहनों के पहुंचने पर उन्हें थोड़ा इंतजार भी करना पड़ रहा है। इस फ्लाई ओवर पर रात के समय स्थिति ज्यादा खतरनाक नजर आ रही है , जब वाहनों की अधिक रफ्तार किसी हादसे का कारण बन सकती है ।

असल में नया फ्लाईओवर वन-वे ट्रैफिक के लिए है, जिसका इस्तेमाल हरिद्वार बाईपास से सहारनपुर की तरफ जाने वाले वाहन कर सकते हैं। लेकिन अब स्थिति यह है कि इस फ्लाईओवर पर उल्टी दिशा यानी देहरादून की तरफ से आने वाले वाहन भी दौड़ते नजर आ रहे हैं, जिसके चलते खतरा और बढ़ गया है । यदि यहां पर स्प्रिंग पोस्ट नहीं होते और तब वाहन उल्टे चलते तो उन्हें मुडऩे के लिए पर्याप्त चौड़ाई मिल जाती, जबकि अब यह पोस्ट काफी आगे तक लगे हैं। जिसके चलते यदि वह उल्टी दिशा में मुड़ते हैं तो कम चौड़ाई होने पर वाहनों के आपस में टकराने का खतरा कई गुना हो गया है। कुल मिलाकर सुरक्षा के नाम पर लोनिवि ने यहां पर जो कुछ भी इंतजाम किए हैं, वह मुसीबत को और बढ़ाते दिख रहे हैं।   


इस सब के बीच फ्लाईओवर की जिस लेन के करीब 20 मीटर हिस्से को सुरक्षा के नाम पर स्प्रिंग पोस्ट लगाकर संकरा किया गया है, वहां के पूरे हिस्से के डिवाइडर पर गहरे निशान बन गए हैं। निशान बता रहे हैं कि चौड़ाई कम होने के चलते वाहन यहां पर रगड़ कर जा रहे हैं।  लोनिवि के कई अधिकारी फ्लाईओवर के उद्घाटन अवसर पर पहुंचे थे, जिन्होंने ये निशान तो देखा, लेकिन सभी ने इस नजरअंदाज कर दिया है ।

लोगों का आरोप है कि सुरक्षा के नाम पर जो भी जतन राष्ट्रीय राजमार्ग खंड, देहरादून के अधिकारियों ने किए हैं, वह तकनीकी रूप से उचित नहीं हैं। यह स्थिति आने वाले समय में किसी बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है।

 

Todays Beets: