Saturday, May 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कुमांऊ के एक अस्पताल में डाॅक्टरों ने किया करिश्मा, 10 घंटे के आॅपरेशन के बाद कटे हाथ को जोड़ा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कुमांऊ के एक अस्पताल में डाॅक्टरों ने किया करिश्मा, 10 घंटे के आॅपरेशन के बाद कटे हाथ को जोड़ा

देहरादून। राज्य की खस्ताहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के बीच कुमांऊ क्षेत्र में स्थित कृष्णा हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के डॉक्टरों ने एक करिश्मा कर दिखाया है। डाॅक्टरों ने 10 घंटे की सर्जरी के बाद एक महिला का हाथ री-प्लांटेशन के जरिए जोड़ दिया। डॉक्टरों ने दावा किया है कुमाऊं में पहली बार ऐसा जटिल ऑपरेशन हुआ है। पीड़ित महिला की हालत फिलहाल बेहतर बताई जा रही है और उसे अस्पताल में ही रखा गया है।

मशीन से कटा हाथ

गौरतलब है कि सफल आॅपरेशन के बाद डॉक्टरों ने पत्रकारों को बताया कि दिनेशपुर निवासी उर्मिला राय (40) आटा बनाने की फैक्ट्री में काम करती है। आटा गूंथने वाली मशीन की सफाई करते समय उसका हाथ फंसकर अलग हो गया। हाथ कटने से काफी रक्त बह चुका था। परिजन उसे हल्द्वानी के कृष्णा हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की इमरजेंसी में लेकर आए।

ये भी पढ़ें - स्वजल कर्मचारियों के वेतन घटाने के आदेश, आज से प्रदेश भर में शुरू होगा आंदोलन 

कड़ी मशक्कत के बाद सफल आॅपरेशन


यहां बता दें कि इस अस्पताल में आने के बाद महिला को डॉक्टर हरभजन सिंह ने प्राथमिक इलाज दिया और आवश्यक जांचें कराई। इसके बाद प्लास्टिक सर्जरी विभाग के सर्जन डॉ. प्रशांत मून के पास भेज दिया गया। हाथ की कोशिकाएं (सेल्स) न मरें इसलिए कटे हुए हाथ को तत्काल डीप फ्रीजर में रखा गया। बता दें कि परिजन एक डिब्बे में बर्फ के बीच में हाथ रखकर लाए थे। मरीज की हालत को देखते हुए डॉ. मून ने तत्काल सर्जरी करने का निर्णय लिया। डॉ. मून ने बताया कि हाथ की दो धमनियां, छह नसें और 26 अंगुलियों को चलाने वाली नसों (टेंडन नसें) को सूक्ष्मदर्शी की सहायता से जोड़ा गया। डाॅक्टरों ने बताया कि इनमें से काफी नसें ऐसी भी थीं जिन्हें खुली आंखों से देखा नहीं जा सकता है यही वजह है कि इस आॅपरेशन में 10 घंटे का समय लगा। 

 

 

Todays Beets: