Sunday, May 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दून के रैनबसेरों की व्यवस्था को लेकर अधिकारियों पर भड़के मेयर गामा, कहा- रजाई नहीं मिली तो तुम्हें ठंड में खड़ा कर दूंगा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दून के रैनबसेरों की व्यवस्था को लेकर अधिकारियों पर भड़के मेयर गामा, कहा- रजाई नहीं मिली तो तुम्हें ठंड में खड़ा कर दूंगा

देहरादून। उत्तराखंड में इन दिनों हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना उन गरीबों को करना पड़ता जो रैन बसेरों या फिर खुले आसमान के नीचे अपनी रातें गुजारने पर मजबूर हैं। ऐसे लोगों की सुध लेने देहरादून के नए नवेले मेयर सुनील उनियाल गामा देर रात को शहर की व्यवस्थाएं जांचने खुद ही निकल पड़े। रैनबसेरों में पानी और रजाई की व्यवस्था नहीं होने पर मेसर साहब बुरी तरह से भड़क गए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि ‘गद्दे नहीं हैं तो किसी अधिकारी को क्यों नहीं बताया? पानी की व्यवस्था क्यों नहीं है? अगली बार रजाई नहीं मिली तो तुम्हें ठंड में खड़ा कर दूंगा।’ 

गौरतलब है कि दून शहर के रैनबसेरों और अलाव की व्यवस्थाओं से बेहद नाखुश मेयर गामा ने मौके पर ही अधिकारियों को फोन कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। शहर के घंटाघर और बिंदाल पुल पर अलाव की व्यवस्था नहीं होने पर उन्होंने कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर किसी चीज की कमी है तो निगम के अधिकारियों को सूचना क्यों नहीं दी? वहीं पटेल नगर स्थित रैन बसेरे में पानी और रजाई की व्यवस्था न होने से वे और भड़क गए। 

ये भी पढ़ें - नए साल के जोश में 31 दिसंबर की रात होश न खोएं, जाना पड़ सकता है जेल


यहां बता दें कि जब मेयर साहब कर्मचारियों पर भड़के तो कर्मचारियों ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद मेयर गामा ने मौके पर से ही अधिकारियों को फोन कर शनिवार को सभी चीजों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। 

आपको बता दें कि मेयर सुनील उनियाल गामा ने आम जनता और दानदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे रैन बसेरों की मदद के लिए आगे आएं ताकि गरीबों की मदद हो सके।  मेयर ने कहा कि कई रैनबसेरों में कंबल, रजाई आदि की कमी है, ऐसे में मदद मिलने से रैनबसेरों की स्थिति और बेहतर हो सकती है। मदद करने वालों का नाम निगम में रिकाॅर्ड रखा जाएगा। 

Todays Beets: