Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दून में पढ़ने वाला कश्मीरी छात्र बना आतंकी, लाचार मां लगा रही वापस आने की गुहार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दून में पढ़ने वाला कश्मीरी छात्र बना आतंकी, लाचार मां लगा रही वापस आने की गुहार

देहरादून। देहरादून में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाला कश्मीर का छात्र शोएब अहमद लोन आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया। बताया जा रहा है कि वह देहरादून से अपने दोस्त की शादी में शामिल होने की बात कहकर निकला था लेकिन वह न तो अपने घर ही पहुंचा और न ही दोस्त की शादी में ही पहुंचा। कुछ दिनों के बाद हिजबुल के फेसबुक पेज पर आतंकियों के साथ उसकी फोटो देखे जाने से परिवार में सदमे का माहौल है। शोएब की मां ने उससे घर लौट आने की अपील की है। बता दें कि शोएब के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस अब उसके दोस्तों और घरवालों से पूछताछ कर रही है। 

गौरतलब है कि शोएब के जन्म से पहले ही उसके पिता का देहान्त हो गया था। उसकी मां ने ही घर के साथ उसे भी संभाला। पढ़ाई में तेज होने की वजह से 12वीं उसने अच्छे अंकों से पास की। इसके बाद इंजीनियरिंग पढ़ने की इच्छा के कारण मां ने उसे देहरादून भेज दिया। उसकी मां को भी इस बात का अंदाजा नहीं हो रहा है कि वह आतंकी संगठन में कैसे शामिल हो गया।  

ये भी पढ़ें - भीमताल में बनेगा कुमाऊं का पहला योगा रिजाॅर्ट, सैलानियों को मिलेगा नया अनुभव

यहां बता दें कि शोएब ने 2016 में सेलाकुई इलाके में इंजीनियरिंग काॅलेज में बीएससी आईटी में दाखिला लिया। अब वह देहरादून से अपने दोस्त की शादी में शामिल होने की बात कहकर निकला। चंडीगढ़ से श्रीनगर के लिए हवाई जहाज में चढ़ा लेकिन उसके बाद उसकी कोई खबर नहीं मिली। कुछ दिनों के बाद हिजबुल के फेसबुक पेज पर आतंकियों के साथ उसकी फोटो दिखने से दोस्तों और परिवार वालों में हड़कंप मच गया। शोएब की मां उससे वापस लौटने की अपील कर रही है। 


 

फिलहाल पुलिस इंजीनियरिंग काॅलेज के उसके दोस्तों और घरवालों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि शोएब एक सर्टिफाइड एथिकल हैकर है। ऐसे में उसके हिजबुल मंे शामिल होने से आतंकी संगठन को काफी मदद मिल सकती है। 

 

Todays Beets: