Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सालों से आपदा की मार झेल रहे पिथौरागढ़ के इन गांवों का ‘अस्तित्व’ हो सकता है खत्म, पहाड़ों पर पड़ी दरारें

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सालों से आपदा की मार झेल रहे पिथौरागढ़ के इन गांवों का ‘अस्तित्व’ हो सकता है खत्म, पहाड़ों पर पड़ी दरारें

पिथौरागढ़। उत्तराखंड में पिथौरागढ़ इलाके के पैंकुति और दारी गांवों में 2004 में आई आपदा के दौरान भीषण तबाही मची थी। अब इस गांव के ऊपर पहाड़ी पर करीब 10 दरारें पड़ गई हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि अगर भारी बारिश के दौरान पहाड़ी दरकती है तो दोनों गांवों का अस्तित्व खत्म हो जाएगा। बताया जा रहा है कि इस महीने की शुरुआत में हुई भारी बारिश के बाद गावों के कई मकानों में भी दरारें आ गई हैं। इन दोनों गांवों के करीब 40 परिवार दहशत में अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं। 

गौरतलब है कि तहसील मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पापड़ी ग्राम पंचायत के दारी और पैंकुति तोक निवासी साल 2004 से ही अपने पुनर्वास की राह देख रहे हैं लेकिन अब तक इनकी कोई खोज खबर नहीं ली गई है। साल  2013 में आई आपदा ने भी इन गांवों में भारी तबाही मचाई थी। इन गांवों के निवासी आज भी अपनी रातें दहशत में गुजारने पर मजबूर हैं। 

ये भी पढ़ें - नहीं रहीं उत्तराखंड की पहली लोकगायिका कबूतरी देवी, 73 साल की उम्र में हुआ निधन


यहां बता दें कि राज्य में हो रही लगातार भारी बारिश की वजह से पैंकुति गांव के वीरेंद्र सिंह बिष्ट के मकान में दरारें आ गईं है जबकि गोमती देवी के मकान को भी नुकसान पहुंचा है। दारी गांव के मंगल सिंह के आंगन में दरारें पड़ी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार और प्रशासन को ग्रामीणों को विस्थापित करने में देर नहीं करनी चाहिए। दोनों गांवों के लोगों को सुरक्षित स्थान पर नहीं बसाया गया तो मामला गंभीर हो सकता है। गांव वाले सरकार पर आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि दोनांे गांव साल 2004 से आपदा की मार झेल रहे हैं लेकिन किसी को यहां के लोगों के विस्थापन की कोई फिक्र नहीं है। अब मुनस्यारी के एसडीएम कृष्ण नाथ गोस्वामी का कहना है कि दारी और पैंकुति गांव का भूगर्भीय सर्वेक्षण कराया जाएगा। सर्वेक्षण के बाद ही पुनर्वास के लिए रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। 

 

Todays Beets: