Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

किसानों को शून्य ब्याज पर ऋण मिलने के साथ ही पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा- त्रिवेन्द्र रावत 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
किसानों को शून्य ब्याज पर ऋण मिलने के साथ ही पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा- त्रिवेन्द्र रावत 

पौड़ी। उत्तराखंड सरकार किसानों की बेहतरी के लिए बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पौड़ी में अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि सरकार किसानों को शून्य ब्याज पर ऋण देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि सरकार पौड़ी के विकास के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पौड़ी के लिए 103 योजनाओं की घोषणा की थी जिसमें से 87 पूरे हो चुके हैं और बाकी जमीनों का अधिग्रहण होते ही पूरा कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि आस्था की पावन भूमि रही कोट ब्लाक के फलस्वाड़ी गांव को तीर्थस्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। ऐसी मान्यता है कि यहां माता सीता ने भू-समाधि ली थी। योजना के पहले चरण में 2 करोड़ की लागत से सीता माता मंदिर, लक्ष्मण मंदिर एवं वाल्मीकि मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार राज्य में पर्यटन को विकसित करने के साथ ही युवाओं के लिए रोजगार मुहैया कराने की लगातार कोशिशें कर रही है। प्रदेश सरकार इसके लिए राज्य में कई योजनाओं की घोषणाएं कर रही है। पौड़ी में अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना का शुभारंभ करने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि उनकी सरकार राज्य को विकास की राह पर आगे ले जाने की बात कही है। 

ये भी पढ़ें- मसूरी में तैराकी कोच ने छात्रा का किया उत्पीड़न, बचाव में उतरे स्कूल प्रबंधन ने दी 25 लाख की लालच


यहां बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि कहा कि पौड़ी के विकास की शुरुआत जहरीखाल महाविद्यालय से की जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी में स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोला जाएगा। वहीं देवार गांव में एनसीसी प्रशिक्षण केन्द्र खोले जाएंगे जहां 36 हजार से ज्यादा छात्र प्रशिक्षण ले पाएंगे। 

गौर करने वाली बात है कि सरकार ने ल्वाली झील की डीपीआर तैयार कर ली है। इसमें 80 लाख लीटर पानी रोके जाने की क्षमता है। यह झील पेयजल एवं पर्यटन के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने पौड़ी के विकास के लिए 103 योजनाओं का ऐलान किया था जिसमें से 87 पूरे हो चुके हैं और बाकी बची योजनाओं को जमीन अधिग्रहण के साथ ही पूरा कर लिया जाएगा।  

Todays Beets: