Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

विलुप्ति की कगार पर पहुंचे फर्न का होगा संरक्षण, नैनीताल और अल्मोड़ा में तैयार होंगे ‘फर्नेटम’

अंग्वाल न्यूज डेस्क
विलुप्ति की कगार पर पहुंचे फर्न का होगा संरक्षण, नैनीताल और अल्मोड़ा में तैयार होंगे ‘फर्नेटम’

देहरादून। राज्य से विलुप्त होते फर्न प्रजाति के पौधों के संरक्षण के लिए वन विभाग ने एक बड़ा कदम उठाया है। अब इसके लिए नैनीताल के गाजा और अल्मोड़ा जिले के कलिका इलाके में पहली बार ‘फर्नेटम’ तैयार किया जा रहा है। इसमें फर्न की 12 प्रजातियों के करीब 2200 पौधे लगाए जाएंगे। इस प्रजाति के बचाव का खाका नैनीताल वन संरक्षक संजीव चतुर्वेदी ने तैयार किया है। उनका मानना है कि पांच सालों के अंदर यह योजना पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। फर्न का पौधा जमीन में नाइट्रोजन की कमी को भी पूरा करता है। 

औषधीय पौधा

गौरतलब है कि फर्न एक विलुप्त होती वनस्पति है। इसके महत्व के बारे में बताते हुए संजीव चतुर्वेदी ने बताया कि फर्न एक औषधीय पौधा है और इसका इस्तेमाल यूनानी दवाओं में किया जाता है। इसे हंसराज और मयूरशिखा नामों से भी जाना जाता है। बता दें कि फर्न एक पुष्पविहीन पौधा है, जो टोरिडोफाइटा परिवार से संबंधित है। इसे भी अन्य वनस्पतियों की भांति जड़, तना और पत्ती तीन भागों में विभक्त किया जा सकता है। यह पौधा प्राकृतिक रूप से उगते हैं। 

ये भी पढ़ें -बच्चों को लाने-ले जाने वाले स्कूली वाहनों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 18 स्कूलों को भेजा नोटिस

कैंपा कर रहा मदद


आपको बता दें कि फर्न के पौधों का इस्तेमाल न सिर्फ दवाओं के लिए बल्कि इसकी कुछ प्रजातियों का उपयोग भोजन और सजावट में भी किया जाता है। ऐसे में इस पौधे के लगातार दोहन से इस पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। विलुप्ति की कगार पर पहुंच चुके इस पौधे को बचाने के लिए वन महकमे के अनुसंधान वृत्त के वन संरक्षक संजीव चतुर्वेदी ने राज्य के मध्य हिमालयी क्षेत्र में पाई जाने वाली फर्न के संरक्षण-संवर्धन की योजना बनाई। यह योजना क्षतिपूरक वनीकरण प्रबंधन अभिकरण (कैंपा) की मदद से तैयार किया जा रहा है। नैनीताल और अल्मोड़ा में फर्न की 12 प्रजातियों का रोपण किया जा रहा है। 

बेहद उपयोगी है फर्न 

वन संरक्षक संजीव चतुर्वेदी बताते हैं कि फर्न बेहद उपयोगी है। यह जमीन में नाइट्रोजन की कमी को तो पूरा करता ही है साथ ही आर्सेनिक जैसी घातक धातुओं को हटाकर भूमि की उर्वरता बढ़ाने में बड़ा सहायक है।  

Todays Beets: