Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड  : 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में देवभूमि को लगातार दूसरे साल बेस्ट फिल्म फ्रेंडली राज्य का अवार्ड

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड  : 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में देवभूमि को लगातार दूसरे साल बेस्ट फिल्म फ्रेंडली राज्य का अवार्ड

देहरादून । 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की शुक्रवार को घोषणा कर दी गई । इस दौरान एक खास ऐलान यह हुआ कि उत्तराखंड को लगातार दूसरे साल बेस्ट फिल्म फ्रेंडली राज्य के खिताब के लिए चुना गया है । दिल्ली में शास्त्री भवन में आयोजित  राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के ऐलान के दौरान सबसे पहले बेस्ट फिल्म फ्रेंडली राज्य का ऐलान हुआ, जिसकी बाजी उत्तराखंड ने मारी । इस खबर के बाद से राज्य के फिल्म निर्देशन और फिल्म प्रेमी खासे उत्साहित हैं। इस अवार्ड से साबित हो गया है कि फ़िल्मों की शूटिंग के लिहाज से उत्तराखंड सबसे अच्छा राज्य है । ऐसे में आने वाले दिनों में राज्य में कुछ नहीं फिल्मों की शूटिंग का ऐलान हो सकता है । 

विदित हो कि राज्य ने लगातार दूसरे साल यह पुरस्कार जीता है। पिछले कुछ सालों में उत्तराखंड में कई बड़ी फ़िल्मों की शूटिंग हुई है जिनमें रजनीकांत जैसे मेगा स्टार की फ़िल्म भी शामिल है। पिछले कुछ सालों में उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री की प्रमुख जगहों के रूप में उभर रहा है । हाल में रिलीज हुईं , बत्ती गुल-मीटर चालू, केदारनाथ जैसी चर्चित फिल्मों की अधिकांश शूटिंग उत्तराखंड की वादियों में हुई है । वहीं दक्षिण भारतीय फ़िल्मकारों ने भी उत्तराखंड का रुख किया है । हाल में मेगा स्टार रजनीकांत ने भी अपनी एक फिल्म की शूटिंग राज्य में की, जिसके निर्देशक बाहुबली बनाने वाले एसएस राजामौली है । 


इसके अलावा अजय देवगन प्रोडक्शन द्वारा निर्मित हिन्दी फिल्म ‘शिवाय’, तिग्मांशु धूलिया निर्देशित राग देश, तेलगु फिल्म ‘ब्रहमोत्सवम’, हिन्दी फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर-2’, जॉन इब्राहिम की ‘परमाणु’, ‘रायफलमैन जसबंत सिंह रावत’ के साथ ही मराठी फिल्म ‘फुर्र’ उत्तराखंड में शूट हुई फ़िल्मों में उल्लेखनीय हैं । 

इतना ही नहीं कई टीवी सीरियल की शूटिंग भी उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में की जा रही है । इस सब से राज्य में फिल्म लाइन के लोगों को सुनहरा मौका मिलने लगा है। खुद राज्य सरकार भी इस ओर खास ध्यान दे रही है ।

Todays Beets: