Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की आई आफत , हाईकोर्ट ने स्टिंग केस में FIR दर्ज करवाने की सीबीआई को दी अनुमति

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की आई आफत , हाईकोर्ट ने स्टिंग केस में FIR दर्ज करवाने की सीबीआई को दी अनुमति

नैनीताल । उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हाल में महासचिव पद से इस्तीफा देने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत पर मुश्किलों के बादल मंडराने लगे हैं। नैनीताल हाईकोर्ट ने सीबीआई को उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अनुमति दे दी है । जांच एजेंसी ने 2016 में विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में हरीश रावत के खिलाफ प्रारंभिक जांच कर FIR दर्ज करने की अनुमति मांगी थी । इस दौरान कोर्ट ने कहा कि सीबीआई को मुकदमा दर्ज करने से रोक नहीं सकते । हालांकि कोर्ट इस दौरान हरीश रावत के वकीलों के पक्षों को सुनने के बाद उनसे भी सहमत नजर आई । 

क्या है मामला

असल में मामला 2016 का है , जब हरीश रावत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री थे । उस दौरान हरीश रावत के खिलाफ बगावत करने वाले नेताओं और विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर हरीश रावत का एक स्टिंग किया गया था । इस स्टिंग के जारी होने के बाद केंद्र ने उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगा दिया । इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड में लगे राष्ट्रपति शासन को तत्काल प्रभाव से हटा दिया और हरीश रावत फिर से मुख्यमंत्री बन गए थे। लेकिन सीबीआई ने इस मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की थी। वहीं हरीश रावत ने अपनी कैबिनेट बुलाकर प्रस्ताव पास कर अपने ऊपर दर्ज FIR को खारिज करने की सिफारिश की थी ।

क्या है कांग्रेस का पक्ष


असल में हरीश रावत के मंत्रिमंडल में डॉक्टर हरक सिंह रावत भी शामिल थे । कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उस दौरान एक निजी चैनल के संचालक उमेश शर्मा और हरक सिंह रावत पर आरोप लगे कि उन्होंने हरीश रावत को फंसाने के लिए षड्यंत्र रचा और स्टिंग किया । 

कोर्ट ने आज एफआईआर दर्ज करने की दी मंजूरी

वहीं कोर्ट ने सभी का पक्ष सुनने के बाद सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत  के खिलाफ  मुकदमा दर्ज करने की मंजूरी दी । मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि सीबीआई को मुकदमा दर्ज करने से नहीं रोका जा सकता ।  हरक सिंह रावत और निजी चैनल के संचालक उमेश शर्मा की भूमिका की जांच हो सकती है. इस पर 1 नवम्बर को सुनवाई होगी । 

Todays Beets: