Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड फुटबाॅल टीम को झेलनी पड़ी प्रबंधन की नाराजगी, क्वालिफाईंग दौर में बाहर होने पर खिलाड़ियों के ट्रैकसूट और किट उतरवाए

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड फुटबाॅल टीम को झेलनी पड़ी प्रबंधन की नाराजगी, क्वालिफाईंग दौर में बाहर होने पर खिलाड़ियों के ट्रैकसूट और किट उतरवाए

देहरादून। उत्तराखंड फुटबाॅल टीम को मैच में हारना काफी महंगा पड़ा। ग्रेटर नोएडा में संतोष ट्राॅफी प्रतियोगिता से क्वालिफाइंग दौर में ही बाहर होने के बाद प्रबंधन ने खिलाड़ियों के ट्रैकसूट और किट तक उतरवा कर रख लिया। प्रबंधन ने खिलाड़ियों को घर वापस जाने के लिए टिकट तक नहीं दिया गया। उत्तराखंड फुटबाल एसोसिएशन के सचिव अख्तर अली ने ट्रैकसूट रखवा जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रतियोगिता में राज्य की महिला टीम को भी प्रतिभाग करना है इस वजह से पुरुष टीम से ट्रैकसूट और किट वापस लेने पड़े हैं। 

क्वालिफाईंग मुकाबले में खराब प्रदर्शन

गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी में 16 जनवरी से संतोष ट्राफी नार्थ जोन के मुकाबले चल रहे हैं। उत्तराखंड की फुटबाल टीम भी इसमें भाग लेने गई थी। प्रदेश की टीम ने क्वालिफाइंग राउंड तक तीन मुकाबले खेले, इसमें हरियाणा और चंडीगढ़ के हाथों टीम को हार का सामना करना पड़ा जबकि यूपी को टीम ने 2-0 से शिकस्त दी थी लेकिन ओवरऑल रैंकिंग में पिछड़ने के चलते टीम क्वालिफाइंग राउंड से ही बाहर हो गई। टीम के प्रदर्शन से नाराज प्रबंधकों ने उनके ट्रैकसूट और किट तक उतरवा कर रख लिए। प्रबंधन ने खिलाड़ियों को वापस आने के लिए टिकट देने से मना कर दिया, यहां बता दें कि उत्तराखंड की टीम में अकेले देहरादून के 7 खिलाड़ी शामिल हैं। खिलाड़ियों को जैसे तैसे अपने इंतजाम से अपने अपने घरों को लौटना पड़ा।

ये भी पढ़ें - टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे पर हुआ जबर्दस्त भूस्खलन, सैंकड़ों गाड़ियों की लगी कतार

एसोसिएशन की दलील


यहां बता दें कि उत्तराखंड फुटबाॅल एसोसिएशन के सचिव अख्तर अली ने ट्रैकसूट रखवा जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रतियोगिता में राज्य की महिला टीम को भी प्रतिभाग करना है इस वजह से पुरुष टीम से ट्रैकसूट और किट वापस लेने पड़े हैं। वहीं दूसरी तरफ खिलाड़ियों को वापसी के टिकट ना दिए जाने के सवाल पर उन्होंने बताया कि प्रबंधन ने सभी खिलाड़ियों के लिए हल्द्वानी तक आने-जाने के टिकट एडवांस में बुक कराए थे लेकिन प्रतियोगिता के बाद खिलाड़ी हल्द्वानी के बजाय अपने-अपने घर जाने की मांग करने लगे, इस कारण उनके लिए हल्द्वानी का टिकट अनुपयोगी हो गया। इसके चलते खिलाड़ियों को उनके गंतव्य का टिकट देना संभव नहीं हो पाया।

किसी कोच के पास लाईसेंस नहीं

यहां गौर करने वाली बात है कि प्रतियोगिता के पहले ही मैच में उत्तराखंड की टीम को हरियाणा के खिलाफ बिना कोच के ही मैदान में उतरना पड़ा था क्यों कि उत्तराखंड के कोच के पास बी लाइसेंस नहीं था। तब फुटबाल एसोसिएशन ने सफाई दी थी कि उत्तराखंड में किसी भी कोच के पास बी लाइसेंस नहीं है। 

 

Todays Beets: