Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड कैबिनेट का बड़ा फैसला, जबरन धर्म परिवर्तन कराना पड़ेगा महंगा, जाना पड़ सकता है जेल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड कैबिनेट का बड़ा फैसला, जबरन धर्म परिवर्तन कराना पड़ेगा महंगा, जाना पड़ सकता है जेल

देहरादून। उत्तराखंड में जबरन किसी का धर्म परिवर्तन कराना अब महंगा पड़ सकता है। त्रिवेन्द्र रावत कैबिनेट ने धर्म स्वतंत्रता एक्ट की नियमावली पर मुहर लगा दी है। अब ऐसा करने वाली संस्था और व्यक्ति लिप्त पाया जाता है कि  तो उसे दंडित करने के साथ ही संस्था का पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा। धर्म परिवर्तन के मामले में आरोपित व्यक्ति को दोषमुक्त साबित करने के लिए खुद प्रमाण देने होंगे। विवाह के बाद धर्म परिवर्तन के मामले में भी जिलाधिकारी के स्तर पर जांच कर अदालत को जानकारी देने का प्रावधान नियमावली में किया गया है। 

गौरतलब है कि उत्तराखंड सरकार ने गैरसैंण विधानसभा सत्र में ही उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता विधेयक को पारित कराने के बाद उसे एक्ट की शक्ल दी थी। बुधवार की शाम उस पर अंतिम मुहर लगा दी गई। पत्रकारों से बात  करते हुए कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत ने बताया कि धर्म स्वतंत्रता एक्ट की नियमावली बनने के बाद इसका क्रियान्वयन सुनिश्चित हो जाएगा। मंत्री ने कहा कि धर्म परिवर्तन करने के इच्छुक लोगों को पहले अपने स्थायी निवास स्थल क्षेत्र के जिला मजिस्ट्रेट को सूचना देनी होगी। जिला मजिस्ट्रेट ऐसी सूचनाओं की 15 दिन के भीतर जांच कराएगा। 

ये भी पढ़ें - प्रदेश के लोगों को अभी और झेलनी पड़ेगी मौसम की मार, हरकी पैड़ी में दरका पहाड़, 3 दिनों तक भारी ब...


यहां बता दें कि कैबिनेट ने इस बात का भी फैसला लिया गया कि सिर्फ विवाह के मकसद से धर्म परिवर्तन को अमान्य माना जाएगा। धर्म परिवर्तन के लिए जिला मजिस्ट्रेट या कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष एक महीने पहले शपथपत्र देना होगा। धर्म परिवर्तन के लिए समारोह की भी सूचना पहले देनी होगी। धर्म स्वतंत्रता कानून का उल्लंघन होने करने पर 3 महीने से लेकर 1 साल तक की सजा हो सकती है। 

गौर करने वाली बात है कि अनुसूचित जाति-जनजाति के मामले में यह सजा 6 माह से 2 साल होगी। धर्म परिवर्तन के लिए अगर किसी तरह का लेन-देन का मामला सामने आता है तो उस राशि को जब्त कर लिया जाएगा। जबरन धर्म परिवर्तन कराने वाले व्यक्ति और संस्था दोनों को ही दंडित किया जाएगा साथ ही जेल भी भेजा जा सकता है।  

Todays Beets: