Sunday, May 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ड्रेसकोड को लेकर शिक्षक संघ में दोफाड़, गढ़वाल मंडल की कार्यकारिणी ने फैसला मानने से किया इंकार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ड्रेसकोड को लेकर शिक्षक संघ में दोफाड़, गढ़वाल मंडल की कार्यकारिणी ने फैसला मानने से किया इंकार

देहरादून। राज्य में स्कूली शिक्षकों के ड्रेसकोड का मामला एक बार फिर से गर्म हो गया है। राजकीय शिक्षक संघ की गढ़वाल मंडल कार्यकारिणी ने यह फैसला मानने से साफ इंकार कर दिया है। मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के हस्तक्षेप के बाद शिक्षकों को रुख कुछ नरम पड़ा था लेकिन गढ़वाल मंडल कार्यकारिणी के इस फैसले ने इस मामले को और हवा दे दी है। कार्यकारिणी का कहना है कि सरकार उनपर जबरन ड्रेसकोड थोप रही है जबकि स्कूलों में शिक्षकों की कमी और बुनियादी सुविधाओं के विकास की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बता दें कि सरकार ने ड्रेस कोड पर अपने कदम पीछे हटाने से साफ मना कर चुकी है।  

नहीं पहनेंगे ड्रेस

गौरतलब है कि सरकार की तरफ से 1 अगस्त से पूरे राज्य में शिक्षकों और विभाग के कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के आश्वासनों के बाद बेसिक,जूनियर और राजकीय शिक्षक संघ ड्रेस कोड पर अपनी सहमति जता दी थी। अब गढ़वाल मंडल कार्यकारिणी ने सरकार के इस फैसले का मानने से साफ मना कर दिया है। इसके लिए शिक्षक संघ के अध्यक्ष राम सिंह चौहान और महामंत्री सोहन सिंह माजिला को पत्र लिखकर भी इसकी जानकारी दे दी है। कार्यकारिणी का कहना है कि सरकार स्कूलों में शिक्षकों की कमी और दूसरी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने पर ध्यान नहीं दे रही है।

ये भी पढ़ें - उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का मौका, 20 सितंबर तक करें आवेदन 


शिक्षक संघ फैसले से हैरान

बता दें कि गढ़वाल मंडल कार्यकारिणी का कहना है कि स्कूलों में छात्र नीचे टाट और पट्टी पर बैठने पर मजबूर हैं ऐसे में शिक्षक सजधजकर स्कूलों में पहुंचेंगे यह नैतिकता के खिलाफ है। इसके बावजूद सरकार इसे जबरन थोपना चाहती है तो पहले इसे नियमावली में शामिल करे। उन्होंने कहा कि पहले शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए संसाधनों की जरूरत है। यहां बता दें कि गढ़वाल मंडल के शिक्षकों द्वारा लिए गए इस फैसले से शिक्षक संघ भी हैरान है। शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से बात करने के बाद कहा था कि अगर सरकार उनकी मांगें मान लेती है तो 5 सितंबर से ड्रेस कोड का पालन करेंगे। 

 

Todays Beets: