Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बुजुर्गों के लिए ''घूमो फिरो मौज करो'' यात्रा शुरू , दिल्ली-एनसीआर के 50 से ज्यादा बुजुर्ग आए जिम कॉर्बेट घूमने

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बुजुर्गों के लिए

रामनगर । वर्ल्र्ड सीनियर सिटीजन डे के अवसर पर बुजुर्गों को मेट्रो शहरों की तनावभरी जिंदगी से दूर सूकुन के लिए ''घूमो फिरो मौज करो '' यात्रा की शुरुआत की गई है । इसके तहत दिल्ली - गुड़गांव समेत एनसीआर के शहरों से करीब 50 बुजुर्गों का एक ग्रुप रविवार को उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट पहुंचा । इस यात्रा का आयोजन गोल्डन एजर्स ने किया है , जिन्होंने अपने पहले दिन के पड़ाव के दौरान बुजुर्गों को न केवल स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया , बल्कि उनके लिए जिम कॉर्बेट के एक रिजॉर्ट में मौज मस्ती का भी इंतजाम किया हुआ था । 

इस टूर के बारे में बताते हुए गोल्डन एजर्स की संस्थापक निधि मेहरा ने कहा कि मेट्रो शहरों में रहने वाले बुजुर्ग कई बार इन शहरों की तेज भागती जिंदगी से ऊब जाते हैं और इन्हें समय समय पर खुद को रिफ्रेश करने के लिए हम इस तरह की यात्रा का आयोजन करते रहते हैं , जिसमें बुजुर्गों को घूमाने फिरने के साथ ही उन्हें  म्यूजिक - डांस , खेलों के साथ ही कुछ मस्ती के कार्यक्रमों में शामिल किया जाता है । 


इस टूर की खास बात यह है कि इसके जरिए न केवल बुजुर्ग घूमते फिरते हैं , बल्कि नए लोगों से भी मुलाकात करते हैं । अपनी जिम्मेदारियां निभाने के बाद जीवन के इस पड़ाव में इन लोगों के जीवन में ऐसे टूर नई ऊर्जा भर देते हैं । 

निधि ने बताया कि अभी उनका एक ग्रुप इस 21 तारीख को ही दो दिन और तीन रात के लिए उत्तराखंड की यात्रा पर आया है , लेकिन वह समय समय पर इस तरह के टूर आयोजित करते रहते हैं । लोगों का ध्यान रखते हुए उन्होंने ऐसे पैकेज बनाए हैं , जिसमें बुजुर्गों के खाने पीने घूमने से लेकर उनकी हर तरह का देखभाल हम लोग करते हैं । आने वाले दिनों में भी ऐसे ही टूर आयोजित होने जा रहे हैं , जो भी इस टूर का हिस्सा बनना चाहते हैं , वो गोल्जन एजर्स के कार्यालय पर 9911050640 पर कॉल करके इन टूर के बारे में जानकारी जुटा सकते हैं ।  

Todays Beets: