Tuesday, April 30, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को अब करनी होगी जेब ज्यादा ढीली, गढ़वाल मंडल विकास निगम ने बढ़ाया किराया 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को अब करनी होगी जेब ज्यादा ढीली, गढ़वाल मंडल विकास निगम ने बढ़ाया किराया 

देहरादून।

उत्तराखंड आकर सरकारी गेस्ट हाउस में ठहरने वाले पर्यटकों को अब ज्यादा पैसा चुकाना पड़ेगा। गढ़वाल मंडल विकास निगम ने अपने अतिथि गृहों के किराए में बढ़ोतरी कर दी है। निगम ने किराए में 10 से 25 फीसदी तक इजाफा कर दिया है। इसके साथ ही ऐसे अतिथि गृहों के किराए कम भी किए गए है जिनकी मांग कम है।

इन इलाकों में बढ़ा किराया

आपको बता दें कि गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) ने लैंसडौन गेस्ट हाउस का किराया 2500 रुपये से बढ़ाकर 2800 रुपये, 2800रुपये वाले कमरे का किराया 3400 रुपये और 1980 रुपये वाले कमरे का किराया बढ़ाकर 2300 रुपये कर दिया है। वहीं डोरमेट्री का किराया 1200 से बढ़ाकर 1500 रुपये किया गया है। बद्रीनाथ में मौजूद गेस्ट हाउस का किराया 2700 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये कर दिया गया है। वहीं 2100 रुपये वाले कमरे का किराया बढ़ाकर 2700 रुपये कर दिया गया है। लैंसडौन टीप एन टॉप गेस्ट हाउस का किराया 6500 रुपये से बढ़ाकर 7000 रुपये किया है। गंगोत्री धाम में 1940 रुपये वाले कमरे का किराया 2200 रुपये, 1770 रुपये वाले कमरे का किराया 2000 रुपये, 910 रुपये वाले कमरे का किराया 990 रुपये व 220 रुपये वाली डॉरमेट्री को 250 रुपये किया है। चीला में 2200 रुपये वाला कमरा 2500 रुपये में मिलेगा।


ये भी पढ़ें- देवभूमि में एक बार फिर मौसम का बदला मिजाज, पहाड़ी इलाकों में बढ़ी ठंड

यहां नहीं बढ़ा किराया 

आपको बता दें कि जीएमवीएन के ऐसे भी गेस्ट हाउस हैं जिनका किराया नहीं बढ़ाया गया है उनमें मसूरी और धनोल्टी गेस्ट हाउस भी शामिल हैं। बता दें कि इन इलाकों में पर्यटकों का दवाब ज्यादा रहता है बाजार की प्रतिस्पर्धा के चलते यहां किराया नहीं बढ़ाया गया है। इसके विपरीत धनोल्टी हाइट गेस्ट हाउस का किराया 6000 रुपये से घटाकर 5000 रुपये एवं 5000 वाले कमरे का किराया 4000 रुपये कर दिया गया है। 

Todays Beets: