Sunday, May 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

 नए साल में सरकारी छुट्टियों पर चली कैंची, कर्मचारियों को आना होगा दफ्तर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
 नए साल में सरकारी छुट्टियों पर चली कैंची, कर्मचारियों को आना होगा दफ्तर

देहरादून। अब छुट्टियों की वजह से राज्य में सरकारी काम प्रभावित नहीं होंगे। राज्य सरकार ने इन कामों में तेजी लाने के मकसद से नए साल में सरकारी छुट्टियों को कम कर दिया है। अब इन छुट्टी वाले दिनों में भी उन्हें दफ्तर आना पड़ेगा। वहीं निर्बंधित अवकाशों की संख्या में इजाफा कर इन छुट्टियों को शामिल किया गया है। ऐसा होने से सरकारी कार्यालयों में अब काम लटका नहीं रहेगा। 

कर्मचारियों के सामने विकल्प

गौरतलब है कि सरकारी नौकरी में काफी छुट्टियां होने की वजह से कार्योलयों में काम अटक जाते हैं जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है। अब सरकार ने नए साल में पड़ने वाली 5 छुट्टियों को रद्द कर दिया है। हालांकि सरकार ने इसे रिस्ट्रिक्टेड हाॅलीडे की श्रेणी में रखकर कर्मचारियों के सामने विकल्प खुले रखे हैं।  सरकार ने वर्ष 2018 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर घोषित कर दिया है। सामान्य प्रशासन प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। वर्ष 2017 के लिए घोषित सार्वजनिक अवकाशों की संख्या 25 थी, लेकिन दो अवकाशों की तिथि अन्य अवकाशों की साथ ही होने की वजह से कुछ छुट्टियों की संख्या 23 रह गई। वर्ष 2018 में यह संख्या 20 तक सिमट गई है। पांच अवकाशों में कटौती राज्य के सभी कार्मिकों पर लागू होगी। अलबत्ता, सचिवालय व विधानसभा और पांच दिवसीय हफ्ते वाले कार्यालयों के लिए नए साल में कुल छुट्टियों की संख्या 20 ही रहेगी। 

ये भी पढ़ें - खुले में अस्पताल का कूड़ा फेंकने पर हाईकोर्ट सख्त, चार हफ्तों में जवाब दाखिल करने के निर्देश

इस मौके पर मिलेगी छुट्टी 

वहीं शेष सरकारी कार्मिकों को 20 के अलावा चार अन्य छुट्टियों समेत कुल 24 दिन छुट्टियां मिलेंगी। इनमें गुरु गोविंद सिंह, चेटीचंद, विश्वकर्मा पूजा व गुरु तेगबहादुर शहीद दिवस की छुट्टियां शामिल हैं। इसके अलावा जिलाधिकारी के स्तर से तीन अवकाश घोषित किए जाने की सुविधा भी पहले की भांति मिलेगी। सरकार ने पांच सार्वजनिक छुट्टियों में कटौती तो की, लेकिन इन्हें निर्बंधित अवकाश सूची में शामिल किया गया है।

इस वजह से निर्बंधित अवकाशों की सूची बीते वर्ष 18 से बढ़कर 23 हो गई है। छठ पर्व की छुट्टी को निर्बंधित अवकाश में रखा गया है। गौरतलब है कि श्दैनिक जागरणश् ने छुट्टियों में कटौती की खबर को पहले ही ब्रेक दिया था। 


ये पांच अवकाश हुए कम 

-होलिका दहन 

-जमात-उल-विदा 

-रक्षा बंधन 

-गोवर्धन पूजा 

-भैया दूज 

Todays Beets: