Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बाजार से 500 करोड़ का ऋण लेकर सरकार कर्मचारियों का घर कर रही रोशन, राजस्व पर पड़ रहा अतिरिक्त बोझ

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बाजार से 500 करोड़ का ऋण लेकर सरकार कर्मचारियों का घर कर रही रोशन, राजस्व पर पड़ रहा अतिरिक्त बोझ

देहरादून। राज्य सरकार अपने कर्मचारियों को दिवाली का गिफ्ट देकर भले ही जनता की सहानुभूति बटोर रही है लेकिन इससे उसकी माली हालत और ज्यादा खराब हो गई है। कर्मचारियों को बोनस और सातवें वेतनमान का फायदा देने के लिए सरकार को बाजार से 500 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है। अब तक सरकार बाजार से 2700 करोड़ का कर्ज उठा चुकी है।

वेतन पर खर्च हो रहा बजट का हिस्सा

गौरतलब है कि उत्तराखंड सरकार पहले भी जनता को फायदा पहुंचाने के लिए कर्ज लेना पड़ा है। सरकार भले ही जनता पर मेहरबान नजर आ रही है लेकिन उसकी यह मेहरबानी काफी महंगी साबित हो रही है। एक महीने के अंदर सरकार को दो बार कर्ज लेना पड़ा। पिछले महीने ही सरकार ने 400 करोड़ और 500 करोड़ का ऋण लिया था। अब इस महीने भी ऐसी ही नौबत नजर आ रही है। राज्य के कुल बजट का करीब 83 फीसदी हिस्सा सिर्फ कर्मचारियों को वेतन और भत्ता देने पर ही खर्च हो रहा है।

ये भी पढ़ें - ऊधमसिंह नगर में पिकअप वाहन और बाइक की हुई भिडंत, गंभीर रूप से घायल युवकों को अस्पताल में कराय...


कर्ज का बोझ 

आपको बता दें कि राज्य सरकार सातवें वेतनमान का लाभ अब निगमों-उपक्रमों को भी देने जा रही है जबकि बीते दिन मंत्रिमंडल ने राज्य की जिला पंचायतों और निकायों को भी सातवां वेतन देने के फैसले पर मुहर लगा दी है। सरकार के इस फैसले से सरकारी खजाने पर वित्तीय बोझ काफी बढ़ गया है। वित्तीय बोझ को पूरा  करने के लिए सरकार को बाजार से ऋण लेना पड़ रहा है। बता दें कि राज्य में इतने संसाधन नहीं हैं जिसके बल पर राज्य सरकार अपने सभी खर्च पूरे कर सके। गौर करने वाली बात है कि रिजर्व बैंक ने राज्य के लिए चालू वित्तीय वर्ष में कर्ज की सीमा 5850 करोड़ से बढ़ाकर 6422 करोड़ कर दी है। इससे सरकार को थोड़ी राहत तो मिली है लेकिन उसके कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है। सरकार चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में ही 2200 करोड़ का ऋण ले चुकी है ऐसे में 500 करोड़ के और ऋण से कर्ज 2700 करोड़ रुपये का हो जाएगा।

Todays Beets: