Friday, May 3, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चारधाम यात्रा के दौरान नहीं चलेगी हेली कंपनियों की मनमानी, सरकार खुद संभालेगी टिकटों की कमान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चारधाम यात्रा के दौरान नहीं चलेगी हेली कंपनियों की मनमानी, सरकार खुद संभालेगी टिकटों की कमान

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने इस बार चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले ही केदारनाथ तक हवाई सेवा मुहैया करवाने वाली कंपनियों पर नकेल कसने की तैयारी में जुट गई है। हेली सेवा देने वाली कंपनियों पर श्रद्धालुओं से मनमानी पैसे वसूलने के आरोप लगने के बाद सरकार इस बार सीटों की बुकिंग की जिम्मेदारी पर्यटन विभाग को देने की तैयारी कर रही है। हैलीकाॅप्टर में सीटों की बुकिंग की जिम्मेदारी जीएमवीएन को दी जाएगी।

नागरिक उड्डयन विभाग को भेजा प्रस्ताव

गौरतलब है कि चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ तक हवाई सेवा की सबसे ज्यादा मांग रहती है। ऐसे में सेवा देने वाली कंपनियों द्वारा श्रद्धालुओं से मनमाने पैसे वसूलने की शिकायत मिलती रहती है। प्रदेश सरकार ने अब इस पर लगाम लगाने की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। राज्य के पर्यटन सचिव ने कहा कि सरकार का मकसद है कि यात्रा पर आने वाले भक्तों, श्रद्धालुओं को बेहतर सेवा मुहैया कराई जाए ऐसे में सरकार की तरफ से नागरिक उड्डयन विभाग को जीएमवीएन को सीटों की बुकिंग करने का प्रस्ताव भेज दिया गया है, वहां से हरी झंडी मिलते ही यह काम शुरू कर दिया जाएगा। 


ये भी पढ़ें - रुड़की के जीनियस एजूकेशन प्वाइंट कोचिंग सेंटर पर डीएम ने मारा छापा, सभी दस्तावेज लिया कब्जे में

पिछले साल की गलती से सीख

आपको बता दें कि पिछले सल के अनुभवों से सीख लेते हुए इस बार पर्यटन विभाग ने टिकटों की बुकिंग की कमान अपने हाथ में लेने का प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव को लेकर नागरिक उड्डयन विभाग के साथ एक दौर की बैठक भी हो चुकी है अब बस औपचारिक मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है। पिछले साल केदारनाथ धाम हवाई सेवा के जरिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा था कंपनियों ने टिकट के मनमाने दाम वसूले थे। 

Todays Beets: