Saturday, May 4, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राज्य के खिलाड़ियों को जल्द ही मिलेगी बड़ी सौगात, फिर से शुरू होगी खेल कोटे में होने वाली बहाली

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राज्य के खिलाड़ियों को जल्द ही मिलेगी बड़ी सौगात, फिर से शुरू होगी खेल कोटे में होने वाली बहाली

देहरादून। प्रदेश के खिलाड़ियों को जल्द ही सरकार बड़ा तोहफा देने की योजना बना रही है। खेल मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि साल 2011 से बंद खेल कोटे की बहाली को फिर से शुरू करवाने के लिए सरकार विधानसभा में बिल लेकर आएगी। भर्तियां शुरू होने से प्रदेश के खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में लाभ मिलेगा और वे दूसरे राज्यों से खेलने के बजाय उत्तराखंड के लिए खेलेंगे। उन्होंने कहा कि खेल मंत्रालय बिल लाने पर विचार कर रहा है। राज्य के खेल संघों द्वारा सूची जारी नहीं करने के सवाल पर खेल मंत्री ने कहा कि सितंबर से ही राज्य में खेल कोड लागू है। 

गौरतलब है कि फिलहाल राज्य में 2011 से ही स्पोर्टस कोटे में बहाली बंद है। ऐसे में खिलाड़ियों को परेशानी हो रही है और प्रदेश की जगह दूसरे राज्यों से खेलने पर मजबूर हैं। रामलीला मैदान में मेयर के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने पहुंचे खेल मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि बंद बहाली को फिर से चालू करवाने के लिए जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव लायाा जा जाएगा। 

ये भी पढ़ें - विषाक्त खाने के चलते बीमार हुए लोगों से मिले सीएम, मुफ्त में इलाज और मृतकों के लिए मुआवजे का ऐलान

यहां बता दें कि अरविंद पांडे ने कहा कि खेल कोटे में बहाली शुरू होने से खिलाड़ियों को काफी राहत मिलेगी। राज्य के खेल संघों की ओर से अभी तक अपने संघों के बारे में कोई भी सूचना नहीं देने के सवाल पर खेल मंत्री ने कहा कि सितंबर से राज्य में खेल कोड लागू है। गौर करने वाली बात है कि प्रदेश में खेल कोटे के जरिए होने वाली बहाली 2011 से बंद है। 


आपको बता दें कि राज्य के खेल संघों में पारदर्शिता लाने के उन्होंने कहा कि सितंबर से ही राज्य में खेल कोड लागू है। इससे फर्जीवाड़ा पर रोक लगाया जा सकेगा। खेल संघों पर व्यक्ति विशेष का विशेषाधिकार भी समाप्त हो जाएगा। खेल कोड में ऐसे प्रावधान किए गए हैं कि खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा। 

 

 

Todays Beets: