Sunday, May 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गुलिस्तां अंसारी बनीं दून की पहली महिला ई रिक्शा चालक, महिला सशक्तिकरण की तरफ बड़ा कदम

अंग्वाल न्यूज डेस्क
गुलिस्तां अंसारी बनीं दून की पहली महिला ई रिक्शा चालक, महिला सशक्तिकरण की तरफ बड़ा कदम

देहरादून। पुरुषों के वर्चस्व वाले वाहन चालन के क्षेत्र के मिथक को तोड़ते हुए इंदर रोड नई बस्ती निवासी 25 साल की गुलिस्तां अंसारी दून में पहली ई रिक्शा महिला चालक बन गई हैं। गुलिस्तां ने महिलाओं के स्वरोजगार की मिसाल भी कायम की है। वह अपनी ई रिक्शा से इंदर रोड नई बस्ती से तहसील चौक तक सवारियों को लाती हैं। महज 5वीं तक पड़ी गुलिस्तां ने सभी दायरों से बाहर निकलकर स्वरोजगार और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाया है। 

मां बनी प्रेरणा

गौरतलब है कि गुलिस्तां अपने परिवार की सबसे छोटी बेटी हैं और अपनी मां को मेहनत करने की प्रेरणा मानती हैं। पिता के गुजरने के बाद उनकी मां ने मजदूरी कर सभी बच्चों को पाला, बहनों की शादी की। पहले गुलिस्तां एक दवाई कंपनी में काम करती थी लेकिन कम पैसे मिलने की वजह से वह परिवार का पालन नहीं कर पा रहीं थीं इस वजह से उन्होंने बैंक से लोन लेकर ई रिक्शा खरीदा और फिर बेधड़क रूट पर निकल पड़ीं। 

ये भी पढ़ें - छात्रवृत्ति में फर्जीवाड़ा करना पड़ सकता है महंगा, जाना पड़ सकता है जेल

बैंक की किस्त भी निकालती हैं

आपको बता दें कि ई रिक्शा चलाकर गुलिस्तां रोजाना करीब 500 रुपये कमाती हैं और उसीमें से बैंक का लोन चुकाने के लिए 2500 रुपये निकालती भी हैं। वे स्वरोजगार की दिशा में काम कर रहे लोगों को बैंक से मिलने वाले पैसे पर छूट की पक्षधर हैं। उन्हें पुरुष रिक्शा चालकों से भी सहयोग मिला। यहां बता दें कि महिला और लड़कियां उनकी ई रिक्शा से चलना पसंद करती हैं।


 

पहली महिला चालक

आरटीओ अधिकारी का कहना है कि इससे पहले भी चार महिलाओं के नाम कमर्शियल वाहन चालक का लाइसेंस जारी हुआ है लेकिन खुद अपना वाहन चलाने वाली गुलिस्तां पहली महिला चालक हैं। इससे महिलाओं में अच्छा संदेश गया है।

 

Todays Beets: