Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हल्द्वानी समेत कुमाऊं के तराई क्षेत्र में गर्मी ने किया चित्त, अप्रैल में ही पारा 37 डिग्री तक पहुंचा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
हल्द्वानी समेत कुमाऊं के तराई क्षेत्र में गर्मी ने किया चित्त, अप्रैल में ही पारा 37 डिग्री तक पहुंचा

हल्द्वानी । उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मार्च अंत तक हो रही बर्फबारी ने लोगों को आस दिलाई थी कि इस बार गर्मी देर से आएगी और शायद अपना प्रचंड रूप नहीं दिखाएगी । इस सब से इतर मार्च में पड़ी बर्फ अब पहाड़ी इलाकों में पिघलने लगी है और कुमाऊं के तराई वाले इलाकों में झुलसा देने वाली गर्मी शुरू हो गई है, जिसके चलते लोगों की आफत आ गई है । हल्द्वानी में पिछले 1-2 दिनों से तापमान 37 डिग्री के करीब पहुंच गया है, जबकि रूद्रप्रयाग में पारा 38 डिग्री तक पहुंच गया है । सुबह से शाम होने तक इस तेज झुलसा देने वाली गर्मी ने तराई क्षेत्र के लोगों को 'चित्त' कर दिया है । हालांकि मौसम विभाग ने मंगलवार से तराई और भाबर वाले इलाके में एक बार फिर से आंधी - तेज हवाओँ के साथ ओले पड़ने का भी पूर्वानुमान जारी किया है ।

रविवार सीजन का सबसे गर्म दिन

हालांकि अभी गर्मी का सीजन शुरू ही हुआ है लेकिन रविवार को हल्द्वानी में लोगों के पसीने छूट गए । सुबह से शाम तक सड़कों पर भीड़ न के बराबर दिखी । बाजार सूने दिखाई दिए तो लोग अपने जरूरी काम के लिए ही घर से निकले । रविवार को दिन का तापमान 36.7 डिग्री दर्ज किया गया , जो इस सीजन का सबसे गर्म दिन साबित हुआ ।

न्यूनतम तापमान में भी इजाफा

इस दौरान चौंकाने वाली बात यह रही कि हल्द्वानी में न्यूनतम तापमान भी 17 .5 डिग्री दर्ज किया गया, जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा । अधिकतम तापमान के साथ न्यूनतम तापमान में हुए इजाफे के चलते लोग घरों से नहीं निकले । बाजार और सड़कों पर इस दौरान सन्नाटा पसरा रहा।


अधिक गर्मी पड़ेगी

वहीं मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार अन्य वर्षों की तुलना में ज्यादा गर्मी पड़ेगी । पारा भी तेजी से ऊपर चढ़ेगा । हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 16 अप्रैल को तराई और भाबर इलाके में तेज हवाओं के साथ और पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि के साथ बारिश की पूर्वानुमान जारी किया है ।

 

 

 

Todays Beets: