Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

विधानसभा सत्र आयोजन पर हरक सिंह की भी ‘ना’, कांग्रेस ने बताया गैरसैंण विरोधी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
विधानसभा सत्र आयोजन पर हरक सिंह की भी ‘ना’, कांग्रेस ने बताया गैरसैंण विरोधी

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा का सत्र गैरसैंण में कराने को लेकर भाजपा में बयानबाजी तेज हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट द्वारा बुनियादी सुविधाओं के पूरा होने तक सत्र का आयोजन गैरसैंण में न कराने की बात पर सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने कहा था कि सत्र कहां होगा इसका निर्णय सरकार लेगी। सीएम के इस बयान को भट्ट द्वारा दिए गए बयान के विरोध के तौर पर देखा गया। अब कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बयान में इस मामले को और हवा दे दी है। हरक सिंह ने कहा कि वे भी नहीं चाहते हैं कि गैरसैंण में विधानसभा के सत्र का आयोजन किया जाए। मंत्री के इस बयान को प्रदेश अध्यक्ष के समर्थन के तौर पर देखा जा रहा है। वहीं कांग्रेस इस मामले को लेकर भाजपा पर गैरसैंण विरोधी होने का आरोप लगाया है।

गौरतलब है कि गैरसैंण में विधानसभा के आयोजन को लेकर पिछले दिनों भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा था कि जब तक गैरसैंण में सभी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो जाती हैं वहां सत्र का आयोजन नहीं किया जाना चाहिए। इसके बाद सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने अजय भट्ट के इस बयान पर कहा कि सत्र का आयोजन कहां कराना है इसका फैसला सरकार करेगी। अब त्रिवेन्द्र रावत के ही मंत्री डाॅक्टर हरक सिंह रावत ने भी भट्ट का समर्थन करते हुए कहा कि वे भी नहीं चाहते हैं कि गैरसैंण में सत्र का आयोजन किया जाए। 

ये भी पढ़ें -उत्तराखंड सरकार ने बढ़ाया पर्यटन स्वरोजगार योजना का दायरा , होटल और   एडवेंचर उद्योग समेत कई ...

यहां बता दें कि हरक सिंह के द्वारा दिए गए इस बयान को सीएम के विरोध और अजय भट्ट के समर्थन के तौर पर लिया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री के समर्थन में अपना बयान देकर इस मसले को और भड़का दिया है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सत्र के आयोजन का फैसला सरकार ही लेगी। अगर वह इसे गैरसैंण में चलाना चाहती है तो वहीं इसे चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछली बारी भी सुविधाओं के अभाव के बावजूद वहां सत्र का आयोजन कराया गया था तो इस बार तो स्थिति काफी बेहतर है। 


 

आपको बता दें कि डाॅक्टर हरक सिंह रावत ने इस बात का जिक्र करते हुए गैरसैंण में सत्र का आयोजन कराने से मना किया कि वहां जाने के बाद सभी नेताओं को भागने की चिंता लगी रहती है ऐसे में सत्र का आयोजन कर क्या संदेश दिया जाएगा? गैरसैंण में सत्र के आयोजन कोे लेकर भाजपा नेताओं के बयानबाजी के बीच कांग्रेस ने उसपर गैरसैंण विरोधी होने का आरोप लगाया है। 

 

Todays Beets: