Tuesday, April 30, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

'उत्तराखंड का लाल' हवलदार नरेंद्र सिंह बिष्ट शहीद, आतंकियों से लोहा लेते हुए सिर में लगी थी गोली

अंग्वाल संवाददाता

देहरादून । आतंकियों से लोहा लेते हुए उत्तराखंड का एक और लाल शहीद हो गया है। प्राप्त खबरों के अनुसार, कश्मीर के उड़ी सेक्टर में आतंकियों से लड़ते हुए चौथी गढ़वाल रायफल के हवलदार नरेंद्र सिंह बिष्ट शहीद हो गए हैं। आतंकियों से लड़ते हुए वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें जम्मु के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन अब खबर है कि बुधवार सुबह वह शहीद हो गए हैं। अब उनके पार्थक शरीर को सेलाकुई स्थित उनके आवास लाया जा रहा है। 

मिलिट्री ऑपरेशन के दौरान सिर में लगी गोली

बता दें कि 4 गढ़वाल रायफल में हवलदार नरेंद्र सिंह बिष्ट मूल रूप से चमोली जिले के नारायणबगड़ ब्लॉक स्थित नाखोली गांव के रहने वाले थे। हाल के दिनों में वह अपने परिवार के साथ देहरादून के सेलाकुई में रह रहे थे। इन दिनों वह कश्मीर के उरी सेक्टर में तैनात थे। गत दिनों वहां आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे मिशन में शामिल नरेंद्र को ऑपरेशन के दौरान सिर पर गोली लग गई थी। इस घटना के बाद उन्हें जम्मू के मिलिट्री अस्पताल में लाया गया था, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी। बुधवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। 

आज शाम देहरादून लाएंगे पार्थिक शरीर

सूचना है कि सभी औपचारिकाएं पूरी हो चुकी है, बुधवार शाम तक उनका पार्थिक शरीर हवाई जहाज से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाया जाएगा, जिसके बाद उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिक शरीर को उनके घर पर लाया जाएगा। उसके बाद पूरे सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी। 

 

Todays Beets: