Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड - सरकारी अस्पतालों में इलाज करवाना हुआ महंगा , ओपीडी शुल्क के साथ अल्ट्रासाउंड के लिए अब देना होगा ज्यादा शुल्क

अंग्वाल संवाददाता
उत्तराखंड - सरकारी अस्पतालों में इलाज करवाना हुआ महंगा , ओपीडी शुल्क के साथ अल्ट्रासाउंड के लिए अब देना होगा ज्यादा शुल्क

देहरादून । उत्तराखंड में अब से सरकारी अस्पतालों में इलाज करवाना भी महंगा हो जाएगा । पिछले दिनों ओपीडी और भर्ती शुल्क समेत अन्य सुविधाओं के लिए शुल्क में वृद्धि का शासनादेश जारी किया गया था । इसके पाद अब स्वास्थ्य महानिदेशालय ने इससे संबंधित निर्देश जारी किया है । इस बढ़ोतरी का असर गैर आयुष्मान कार्ड धारकों और बाहर से आने वाले मरीजों पर ज्यादा पड़ेगा । इस नई व्यवस्था के बाद अब से आयुष्मान कार्डधारकों को जहां जिला अस्पताल में ओपीडी शुल्क के रूप में 30 रुपये देने होंगे। वहीं, गैर आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए यह शुल्क 60 रुपये देने होंगे । वहीं अल्ट्रासाउंड की कीमत अटल आयुष्मान कार्डधारकों के लिए 712 और अन्य के लिए 800 रुपये हो गई है। 

जानकारी के मुताबिक , स्वास्थ्य महानिदेशालय द्वारा जारी किए गए निर्देशों के बाद अब जिला अस्पताल में सुविधाओं का शुल्क बढ़ा हुआ लिया जाएगा । अगर बात भर्ती शुल्क की करें तो इसमें भी इजाफा किया गया है । पहले भर्ती के लिए 30 रुपये लिए जाते थे, पर अब आयुष्मान कार्ड धारकों को भर्ती होने के लिए 100 रुपये और गैर आयुष्मान कार्ड धारकों को 240 रुपये देने होंगे। 

इसी क्रम में अगर सामान्य वार्ड में बेड के लिए शुल्क की बात करें तो पहले जो दरें सभी के लिए समान रूप से 50 रुपये थी अब उसमें भी बदलाव हो गया है । नई व्यवस्था के बाद 2 बेड वाला प्राइवेट वार्ड , जहां आयुष्मान कार्ड धारकों को 190 रुपये में मिलेगा वहीं गैर आयुष्मान कार्ड धारकों को इसके लिए 400 रुपये देने होंगे । वहीं सिंगल बेड वाला वार्ड आयुष्मान कार्ड धारकों को 400 और गैर आयुष्मान कार्ड धारकों को 800 रुपये में मिलेगा। 


अगर बात वातानुकूलित कमरों की करें तो आयुष्मान कार्ड धारकों को बेड 1200 और अन्य को 1600 रुपये का मिलेगा। इसके अलावा पैथालॉजी की दरों में 30 रुपये से लेकर 300 रुपये की बढ़ोतरी गई है। ब्लड कल्चर और यूरीन कल्चर की दरों को पहली बार शामिल करते हुए इसे 200 रुपये रखा गया है।

 

Todays Beets: