Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को दिया बड़ा झटका, सेवा नियमितिकरण नियमावली-2016 को किया निरस्त

अंग्वाल न्यूज डेस्क
हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को दिया बड़ा झटका, सेवा नियमितिकरण नियमावली-2016 को किया निरस्त

नैनीताल। नैनीताल हाईकोर्ट ने उत्तराखंड सरकार को बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने पिछली सरकार द्वारा बनाई गई सेवा नियमितीकरण नियमावली-2016 को निरस्त कर दिया है। न्यायमूर्ति सुधांशू धुलिया की एकलपीठ ने कहा कि सीधी भर्ती वाले पदों को संविदा या फिर अस्थाई तरीके से भरने के बजाय उसे नियमित किया जाए। बता दें कि हरीश रावत सरकार ने 30 नवंबर, 2016 में दैनिक वेतनभोगी, कार्यप्रभारित, संविदा, नियत वेतन, अंशकालिक, तदर्थ रूप से नियुक्त कार्मिकों के विनियमितीकरण (संशोधन) नियमावली को हरी झंडी दी थी। इसके तहत इस श्रेणी के कर्मचारी जिन्हें लगातार 5 साल काम करते हो चुके हैं, उन्हें पक्का किया जाना था। इससे पहले भाजपा के सीएम बीसी खंडूड़ी ने सबसे पहले इस नियमावली को तैयार किया था लेकिन तब नियमित होने की अवधि 10 साल तय की गई थी।

गौरतलब है कि हल्द्वानी के रहने वाले हिमांशु जोशी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि उत्तराखंड सरकार ने साल 2016 में सेवा नियमितिकरण नियमावली लाई थी लेकिन यह नियमावली उमा देवी मामले में आए निर्णय के खिलाफ है। याचिकाकर्ता का यह भी कहना है कि सरकार 2013 में भी नियमितीकरण सेवा नियमावली लाई थी ऐसे में वह दोबारा नियमितीकरण की नियमावली नहीं ला सकती है।

ये भी पढ़ें - प्रदेश की सेहत में आएगा सुधार, अस्पतालों में तैनात होंगे 421 डाॅक्टर


यहां बता दें कि इस याचिका पर सुनावई करने के बाद न्यायमूर्ति सुधांशू धुलिया की एकलपीठ ने सरकार की 2016 की सेवा नियमितीकरण नियमावली निरस्त कर दी। कोर्ट ने सरकार को निर्देश देते हुए कहा कि संविदा और अस्थाई पदों को नियमित किया जाए। वहीं सरकार को थोड़ी राहत देते हुए कहा कि वह चाहे तो पहले से भर्ती लोगों को इस मामले में वरीयता दे सकती है और उन्हें आनुपातिक अथवा नियमों के क्रम में आयु में भी छूट दी जा सकती है।

कोर्ट ने साफ किया है कि इस फैसले से 2013 की नियमितीकरण नियमावली प्रभावित नहीं होगी। इसका लाभ पा चुके कर्मचारियों पर ताजा फैसले का कोई असर नहीं पड़ेगा।

Todays Beets: