Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

स्कूल-काॅलेज से गायब रहने वाले शिक्षकों पर हाईकोर्ट सख्त, दिन में 3 बार उपस्थिति दर्ज कराने का दिया आदेश  

अंग्वाल न्यूज डेस्क
स्कूल-काॅलेज से गायब रहने वाले शिक्षकों पर हाईकोर्ट सख्त, दिन में 3 बार उपस्थिति दर्ज कराने का दिया आदेश  

नैनीताल। राज्य की शिक्षा व्यवस्था को लेकर हाईकोर्ट सख्त हो गया है। अल्मोड़ा के निवासी दौलतराम सेमवाल के द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने राज्य के स्कूल-कॉलेजों में शिक्षकों की उपस्थिति पर सख्ती करते हुए शिक्षकों को दिन में 3 बार हाजिरी लगाने के आदेश दिए हैं। साथ ही सरकार से सभी शिक्षण संस्थाओं में 2 साल के भीतर बायोमैट्रिक मशीन लगाने को कहा है। पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत शिक्षकों के तबादलों के बावत भी हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है। 

गौरतलब है कि अल्मोड़ा के रहने वाले दौलतराम सेमवाल (दिवंगत) की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति वीके बिष्ट व न्यायमूर्ति आलोक सिंह की खंडपीठ ने यह फैसला दिया है। बता दें कि याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कहा है कि राज्य के स्कूल-कॉलेजों में 6 से 7 घंटे की पढ़ाई निर्धारित है लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है। शिक्षण संस्थाओं में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जानी चाहिए। इसके लिए शिक्षकों को दिन में 3 बार उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। 


ये भी पढ़ें - बिना ड्रेसकोड वाले शिक्षकों पर बरसे शिक्षा मंत्री, कहा-मैं कड़वी दवाई हूं, असर जरूर करूंगा, कड़...

यहां बता दें कि हाईकोर्ट ने अपने फैसले में प्रदेश सरकार को भी 2 सालों के अंदर राज्य के सभी स्कूल-काॅलेजों में बायोमैट्रिक मशीन लगाने के निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट ने स्कूलों और काॅलेजों के शिक्षकों के तबादले को लेकर भी एक आदेश दिया है जिसमें कहा गया है कि पर्वतीय इलाकों से हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और देहरादून में शिक्षकों का तबादला उसी सूरत में कियरा जाएगा जब वहां 70 फीसदी तक शिक्षक मौजूद होंगे। कोर्ट ने यह  भी कहा है कि एक महीने के भीतर वेबसाइट में यह ब्योरा दर्ज किया जाए कि राज्य सरकार द्वारा कौन से पाठ्यक्रमों को मान्यता प्रदान की गई है। कौन से शिक्षण संस्थान मान्यता प्राप्त हैं इसका स्पष्ट तौर पर उल्लेख करें। 

Todays Beets: